GIFT City में लॉन्च हुआ EXIM Finserve, निर्यात केंद्रित MSMEs की फाइनेंस तक पहुंच को बनाएगा आसान
EXIM Bank की ओर से गुजरात की गिफ्टी सिटी में एक्सजिम फिनसर्व को लॉन्च किया गया है। ये कंपनी निर्यातकों को वित्त से जुड़ी सेवाएं उपलब्ध कराएगी। इससे निर्यात से जुड़ी MSMEs को फायदा होगा और फाइनेंस तक उनकी पहुंच आसान होगी। एक्सजिम फिनसर्व एक्जिम बैंक की सब्सिडियरी है और इसे लॉन्च करने का एलान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बजट 2023 में किया गया था।
By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Wed, 09 Aug 2023 08:35 AM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। एक्जिम बैंक (EXIM Bank) द्वारा गिफ्ट सिटी (GIFT City) में एक्जिम फिनसर्व (EXIM Finserve) नाम से एक सब्सिडियरी को लॉन्च किया गया है। एक्जिम फिनसर्व भारतीय एक्सपोर्ट्स को कई प्रकार की सेवाएं उपलब्ध कराएगा।
एक्जिम बैंक का पूरा नाम एक्सपोर्ट और इम्पोर्ट बैंक (Export Import Bank) है। यह बैंक विशेष तौर पर निर्यातकों को निर्यात से जुड़ी सेवाएं देने के लिए बनाया गया है।
EXIM Finserve क्या है?
EXIM Finserve के तहत गिफ्ट सिटी में निर्यातकों को एक्जिम बैंक तीन प्रकार की सेवाएं देगा, जिसमें रिसीवेबल्स फाइनेंसिंग, भुगतान के जोखिम की कवरेज और अकाउंट रिसीवेबल्स मैनेजमेंट सेवाएं शामिल हैं।
बैंक की ओर से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया कि एक्जिम फिनसर्व या इंडिया एक्जिम फिनसर्व आईएफएससी प्राइवेट लिमिटेड भारतीय निर्यातकों को बैंक की ओर से दी जाने वाली सेवाओं का विस्तार है। इससे निर्यातकों का कैश फ्लो अच्छा रहेगा और पेमेंट का जोखिम भी कम रहेगा। इससे वे आत्मविश्वास के साथ नए मार्केट्स को एक्सपोर कर पाएंगे और अपने लिए विकास के नए अवसर खोज पाएंगे।
बयान में आगे कहा कि इस तरह की सेवाएं लॉन्च होने पर विशेष तौर पर एमएसएमई एक्सपोर्ट्स को फायदा होगा, क्योंकि यहां आधार क्वालिटी अकाउंट रिसीवेबल होगा न कि कुछ कोलैटरल है।