Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

FPI Data: भारतीय शेयर बाजार के प्रति जारी है विदेशी निवेशकों का आकर्षण, 13 सितंबर तक खरीदे 16,881 करोड़ के शेयर

FPI Data विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) का घरेलू शेयर बाजारों के प्रति आकर्षण बना हुआ है। 9 से 13 सितंबर 2024 के दौरान एफपीआई ने 16881.03 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं। एफपीआई ने सितंबर के पहले सप्ताह में भी इक्विटी बाजारों में 10980 करोड़ रुपये का मजबूत निवेश किया था। यह एफपीआइ के बीच घरेलू इक्विटी बाजारों के प्रति बढ़ते भरोसे को भी दर्शाता है।

By Agency Edited By: Priyanka Kumari Updated: Sat, 14 Sep 2024 05:23 PM (IST)
Hero Image
FPI Data: विदेशी निवेशकों का शेयर बाजार के प्रति बढ़ा भरोसा

एएनआई, नई दिल्ली। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) का घरेलू शेयर बाजारों के प्रति आकर्षण बना हुआ है। यही कारण है कि सितंबर के दूसरे सप्ताह में भी एफपीआई घरेलू इक्विटी बाजारों में शुद्ध खरीदार रहे हैं। नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (एनएसडीएल) के अनुसार, बीते सप्ताह यानी 9 से 13 सितंबर 2024 के दौरान एफपीआई ने 16,881.03 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं। एफपीआई ने सितंबर के पहले सप्ताह में भी इक्विटी बाजारों में 10,980 करोड़ रुपये का मजबूत निवेश किया था। यह एफपीआइ के बीच घरेलू इक्विटी बाजारों के प्रति बढ़ते भरोसे को भी दर्शाता है।

बढ़ गया एफपीआई निवेश

इस निवेश के साथ सितंबर के दौरान भारतीय इक्विटी बाजारों में एफपीआई निवेश बढ़कर 27,861 करोड़ रुपये हो गया है। इससे पहले अगस्त में घरेलू इक्विटी बाजारों में एफपीआई निवेश सिर्फ 7,322 करोड़ रुपये रहा था। कैलेंडर वर्ष 2024 के दौरान इक्विटी बाजारों में एफपीआई का कुल निवेश 70,737 करोड़ रुपये हो गया है।

बाजार के जानकारों का कहना है कि अब विदेशी और घरेलू निवेशकों की निगाह अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की अगली बैठक पर होगी। इस बैठक में ब्याज दरों में कटौती पर फैसला हो सकता है। दूसरी ओर, डेट बाजारों में बीते सप्ताह एफपीआई निवेश में 317 करोड़ रुपये की कमी आई है और सितंबर में डेट बाजारों में कुल एफपीआई निवेश 50 करोड़ रुपये रह गया है। अब डेट बाजारों में इस वर्ष कुल एफपीआइ निवेश 1,08,957 करोड़ रुपये हो गया है।