Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

बाजार में तेजी के बाद टॉप-10 में से 8 कंपनियों के एम-कैप में आया उछाल, टॉप गेनर में शामिल हुए Airtel- Infosys

पिछले हफ्ते शेयर बाजार के दोनों सूचकांक बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। बाजार में जारी तेजी से निवेशकों को काफी लाभ हुआ है। अगर टॉप गेनर स्टॉक की बात करें तो पिछले हफ्ते एयरटेल और इन्फोसिस के शेयर टॉप गेनर रहे। इसके अलावा एम-कैप के लिहाज से टॉप-10 कंपनियों में से 8 कंपनियों का संयपुक्त एम-कैप 153019.32 करोड़ रुपये बढ़ गया।

By Agency Edited By: Priyanka Kumari Updated: Sun, 01 Sep 2024 12:30 PM (IST)
Hero Image
पिछले हफ्ते इन्फोसिस और एयरटेल रहे टॉप गेनर

पीटीआई, नई दिल्ली। अगस्त के आखिरी कारोबारी हफ्ते में शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली है। शुक्रवार को बाजार के दोनों सूचकांक अपने उच्चतम स्तर पर बंद हुए। पिछले सप्ताह, बाजार के 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से आठ का संयुक्त बाजार मूल्यांकन 1,53,019.32 करोड़ रुपये बढ़ गया।

पिछले हफ्ते बाजार में भारती एयरटेल और आईटी प्रमुख इन्फोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयर में शानदार तेजी देखने को मिली। यह सभी शेयर पिछले हफ्ते के टॉप गेनर हैं।

किस कंपनी का कितना मूल्यांकन बढ़ा

  • भारती एयरटेल के एम-कैप में 47,194.86 करोड़ रुपये बढ़कर 9,04,587.12 करोड़ रुपये हो गया।
  • इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण में 33,611.37 करोड़ रुपये जुड़ गया। इस बढ़त के बाद कंपनी का मूल्यांकन 8,06,880.50 करोड़ रुपये हो गया।
  • टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का बाजार मूल्यांकन 31,784.9 करोड़ रुपये बढ़कर 16,46,899.17 करोड़ रुपये हो गया।
  • आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 18,734.3 करोड़ रुपये बढ़कर 8,66,374.41 करोड़ रुपये हो गया।
  • रिलायंस इंडस्ट्रीज का एमकैप 13,396.42 करोड़ रुपये बढ़कर 20,43,107.10 करोड़ रुपये हो गया। एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 5,600.24 करोड़ रुपये बढ़कर 12,44,206.43 करोड़ रुपये हो गया।
  • पिछले सप्ताह भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का मूल्यांकन 2,340.25 करोड़ रुपये बढ़कर 6,73,390.88 करोड़ रुपये हो गया।
  • भारतीय स्टेट बैंक का मूल्यांकन 356.98 करोड़ रुपये बढ़कर 7,27,935.97 करोड़ रुपये हो गया।

इन कंपनी के एम-कैप में गिरावट

  • पिछले हफ्ते हिंदुस्तान यूनिलीवर का एम-कैप 8,411.54 करोड़ रुपये घटकर 6,52,739.95 करोड़ रुपये हो गया।
  • आईटीसी के एम-कैप 4,776.48 करोड़ रुपये घटकर 6,27,587.76 करोड़ रुपये हो गया।

यह भी पढ़ें: UPS vs NPS : यूनिफाइड पेंशन स्कीम से लाख गुना बेहतर हो सकती थी एनपीएस, गड़बड़ी कहां हुई?

एम-कैप के लिहाज से देश की टॉप-10 कंपनी

एम-कैप के लिहाज से टॉप-10 कंपनियों की लिस्ट में सबसे पहले स्थान पर रिलायंस इंडस्ट्रीज है। इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, स्टेट बैंक, एलआईसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी है।

यह भी पढ़ें: Rule Change: बढ़ गए LPG के दाम, सितंबर में होंगे कई बड़े बदलाव, जानिए आप पर कैसे पड़ेगा असर