Titan Q2 Result: घड़ी निर्माता कंपनी टाइटन ने जारी किए दूसरी तिमाही के नतीजे, कंपनी को हुआ 916 करोड़ रुपये का मुनाफा
Titan ने आज अपने वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही के वित्तीय नतीजों की घोषणा की। नतीजों के मुताबिक सितंबर तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 916 करोड़ रुपये रहा। इसके अलावा कंपनी की बिक्री में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है।
By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Fri, 03 Nov 2023 04:20 PM (IST)
पीटीआई, नई दिल्ली। ज्वेलरी और घड़ी निर्माता टाइटन कंपनी लिमिटेड ने आज सितंबर को खत्म तिमाही के नतीजों का एलान कर दिया है। इस ऐलान में कंपनी ने बताया कि जुलाई-सितंबर तिमाही में उनका नेट प्रॉफिट 9.7 फीसदी बढ़ गई है। अब यह कुल 916 करोड़ रुपये है।
टाइटन के दूसरे तिमाही नतीजे
टाटा ग्रुप द्वारा प्रबंधित फर्म की एक नियामक फाइलिंग के अनुसार टाइटन ने एक साल पहले जुलाई-सितंबर की अवधि में 835 करोड़ रुपये का कुल मुनाफा कमाया था। जो इस साल 916 करोड़ रुपये हो गया है। इसी के साथ कंपनी की कुल बिक्री भी दूसरी तिमाही 25 प्रतिशत बढ़कर 10,708 करोड़ रुपये हो गई। यह एक साल पहले इसी अवधि में 8,567 करोड़ रुपये थी।वहीं, चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में कंपनी का कुल खर्च सालाना आधार पर 41.07 फीसदी बढ़कर 11,402 करोड़ रुपये रहा। टाटा समूह और तमिलनाडु औद्योगिक विकास निगम के संयुक्त उद्यम टाइटन की कुल आय सितंबर तिमाही में 37.17 फीसदी बढ़कर 12,653 करोड़ रुपये हो गई।आज टाइटन के शेयर 75.50 अंक बढ़कर 3,277.00 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए हैं।