Vodafone Idea और ATC ने आपसी सहमति के बाद 1600 करोड़ रुपये के OCDs के सब्सक्रिप्शन की अंतिम तारीख को बढ़ाया
Vodafone Idea ने एटीसी टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर की भारतीय शाखा के बकाया भुगतान के लिए ओसीडी जारी करने का फैसला किया था। कंपनी लंबे समय से घाटे में चल रही है। सितंबर तिमाही में कंपनी को 7500 करोड़ रुपये के अधिक का घाटा हुआ था।
By Abhinav ShalyaEdited By: Updated: Sun, 11 Dec 2022 10:21 AM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। वोडाफोन आईडिया लिमिटेड (VIL) और अमेरिकन टावर कॉर्पोरेशन (ATC) ने आपसी सहमति के बाद 1600 करोड़ रुपये के वैकल्पिक कन्वर्टिबल डिबेंचर (OCDs) के सब्सक्रिप्शन की अंतिम तारीख 28 फरवरी, 2023 करने का फैसला लिया है। कंपनी की ओर से ये जानकारी 10 दिसंबर को रेगुलेटरी फाइलिंग में दी गई।
वीआईएल की ओर से एक्सचेजों की दी गई सूचना में कहा गया कि हम यह बताना चाहते हैं कि कंपनी और एटीसी के बीच आपसी सहमति के आधार पर ओसीडी के सब्सक्रिप्शन की आखिरी तारीख 28 फरवरी, 2023 कर दी गई है।
आगे कंपनी ने बताया कि ओसीडी कुछ शर्तों के अधीन रहेगा, जिसमें वीआईएल शेयरधारक की मंजूरी और कंपनी के एजीआर और स्पेक्ट्रम बकाया का इक्विटी शेयर में परिवर्तित होना शामिल है।