Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

WPI Inflation: रिटेल के बाद थोक महंगाई में भी राहत, जनवरी में WPI 0.27 फीसदी रही

WPI inflation सरकार ने जनवरी महीने में थोक महंगाई दर जारी कर दिया है। इस महीने महंगाई दर में राहत देखने को मिली है। इस बार जनवरी महीने में महंगाई दर 0.27 फीसदी रहा है। वहीं दिसंबर में महंगाई दर 0.74 फीसदी था। आइए जानते हैं कि जनवरी के महीने में किस वस्तु की महंगाई दर कितनी रही है? पढ़ें पूरी खबर...

By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Wed, 14 Feb 2024 12:29 PM (IST)
Hero Image
रिटेल के बाद थोक महंगाई में भी राहत

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। सरकार ने जनवरी महीने की थोक महंगाई दर (WPI inflation) जारी कर दिया है। कुछ दिन पहले खुदरा महंगाई दर जारी हुए थे।

इस बार जनवरी महीने में महंगाई दर 0.27 फीसदी रही है। वहीं दिसंबर में महंगाई दर 0.74 फीसदी था। पिछले साल जनवरी 2023 में थोक महंगाई दर 4.8 फीसदी थी।

वहीं, जनवरी में खुदरा मुद्रास्फीति 5.10 प्रतिशत थी। वहीं, दिसंबर में यह चार महीने के उच्चतम 5.69 प्रतिशत पर थी। इसका मतलब है कि जनवरी 2024 में रिटेल और होलसेल महंगाई दर में राहत मिली है।

WPI मुद्रास्फीति अप्रैल से अक्टूबर तक नकारात्मक क्षेत्र में थी और नवंबर में 0.39 प्रतिशत पर सकारात्मक हो गई थी।

वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान में कहा अखिल भारतीय थोक मूल्य सूचकांक (WPI) संख्या पर आधारित मुद्रास्फीति की वार्षिक दर जनवरी, 2024 (जनवरी, 2023 से अधिक) के लिए 0.27 प्रतिशत (अनंतिम) है।

आंकड़ों से पता चलता है कि जनवरी में खाद्य मुद्रास्फीति घटकर 6.85 प्रतिशत हो गई, जो दिसंबर 2023 में 9.38 प्रतिशत थी। जनवरी में सब्जियों की महंगाई दर 19.71 फीसदी थी, जो पिछले महीने 26.3 फीसदी थी। जनवरी में दालों में थोक महंगाई दर 16.06 फीसदी थी, जबकि फलों में यह 1.01 फीसदी थी।