Rohit Sharma ने टीम सेलेक्शन पर तोड़ी चुप्पी, कहा- 'ऐसा नहीं कि मुझे कोई पसंद नहीं तो वह टीम से बाहर...'
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) स्वदेश में होने वाले विश्व कप से जुड़े भारी दबाव को समझते हैं लेकिन भारतीय कप्तान खुद को बाहरी बातों से दूर रखना चाहते हैं। रोहित को यह स्वीकार करने में कोई समस्या नहीं है कि कभी-कभी उनके और द्रविड़ के फैसले गलत भी हो सकते हैं। रोहित ने कहा कि मैं कोच और चयनकर्ता सभी पहलुओं पर ध्यान देते हैं।
By Jagran NewsEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Tue, 29 Aug 2023 09:43 AM (IST)
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) स्वदेश में होने वाले विश्व कप से जुड़े भारी दबाव को समझते हैं लेकिन भारतीय कप्तान खुद को बाहरी बातों से दूर रखना चाहते हैं। रोहित को यह स्वीकार करने में कोई समस्या नहीं है कि कभी-कभी उनके और द्रविड़ के फैसले गलत भी हो सकते हैं।
रोहित ने कहा कि मैं, कोच और चयनकर्ता सभी पहलुओं पर ध्यान देते हैं, जैसे विरोधी टीम, सतह, हमारा मजबूत पक्ष, उनकी कमजोरियां और फिर सहमति बनाते हैं। पूरी संभावना है कि हम हर समय सही नहीं हों। अंत में कुछ व्यक्ति फैसला करते हैं और इंसान के रूप में हम गलतियां कर सकते हैं। हम हमेशा सही नहीं होंगे।
'राहुल द्रविड़ और मैं जरूरी नहीं हमेशा सही फैसला ले'- रोहित शर्मा
Rohit Sharma ने आगे कहा, 'सर्वश्रेष्ठ संयोजन चुनते हुए ऐसे खिलाड़ी होंगे जो विभिन्न कारणों से टीम में जगह नहीं बना पाएंगे और राहुल द्रविड़ और मैंने खिलाड़ियों को समझाने का सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया है कि वे टीम का हिस्सा क्यों नहीं हैं।'कप्तान ने कहा, 'कभी-कभी मैं उनकी जगह स्वयं को रखने की कोशिश करता हूं। जब मुझे विश्व कप में 2011 में नहीं चुना गया था, यह मेरे लिए दिल तोड़ने वाला पल था और मुझे पता है कि विश्व कप टीम से बाहर होने के बाद कैसा लगता है।'
रोहिच शर्मा ने टीम सेलेक्शन पर दिया ये बयान
रोहित ने कहा, 'मेरे लिए यह महत्वपूर्ण है कि मैं खुद को सहज रखूं और उन बाहरी तत्वों के बारे में चिंता नहीं करूं जो सकारात्मक या नकारात्मक भूमिका निभा सकते हैं। मैं उस चरण में जाना चाहता हूं जिसमें मैं 2019 विश्व कप से पहले था।मुझे नहीं लगता कि एक नतीजा या एक चैंपियनशिप एक व्यक्ति के रूप में मुझे बदल सकती है। मैं एक व्यक्ति के रूप में पिछले 16 साल में नहीं बदला हूं। ध्यान इस पर रहेगा कि अगले दो महीनों मैं अपने और टीम के लिए अपने लक्ष्यों को कैसे हासिल कर सकता हूं।'