Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Asia Cup 2023, IND vs PAK के बीच हाई वोल्‍टेज मैच पर मंडरा रहा है खतरा, फैंस के रोमांच की उड़ सकती है धज्जियां

एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 2 सितंबर को खेला जाना है। इस मैच का फैंस को काफी बेसब्री से इंतजार है। बता दें कि एशिया कप 2023 के ओपनिंग में पाकिस्तान ने नेपाल को 238 रनों से हराया। इस मैच के बाद पाकिस्तान टीम मजबूत नजर आ रही है लेकिन भारत-पाक के मैच पर खतरा मंडरा रहा है।

By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Fri, 01 Sep 2023 09:26 AM (IST)
Hero Image
Asia Cup 2023, Ind Vs Pak Weather Report: भारत-पाक मैच पर मंडरा रहा है खतरा

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Asia Cup 2023 India vs Pakistan Weather Report एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच महामुकाबला 2 सितंबर को खेला जाना है। इस मैच का फैंस को काफी बेसब्री से इंतजार है। बता दें कि एशिया कप 2023 के ओपनिंग में पाकिस्तान ने नेपाल को 238 रनों से हराया।

इस मैच के बाद पाकिस्तान टीम मजबूत नजर आ रही है, लेकिन भारत-पाक के मैच पर खतरा मंडरा रहा है। श्रीलंका के पल्लेकेल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले हाई-वोल्टेज मुकाबले में मौसम बेईमान हो सकता है।

मौसम विभाग के अनुसार, भारत-पाक मैच के दिन कैंडी में बिजली गरजने के साथ भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में जानते हैं भारत-पाक मैच के दिन पल्लेकेल का मौसम कैसा रहेगा?

Asia Cup 2023, Ind Vs Pak Weather Report: भारत-पाक मैच पर मंडरा रहा है खतरा

दरअसल, भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच होने वाले महामुकाबले पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, कैंडी में भारत-पाक मैच में 80 फीसदी बारिश की संभावनाए हैं। उमस भी रहेगी और हर खिलाड़ी की जर्सी पसीने से गीली होना तय है। अगर तापमान की बात करें तो कैंडी का तापमा 22 डिग्री से 27 डिग्री सेलसियस तक रहने की उम्मीद है।

Asia Cup 2023, IND vs PAK: चार साल बाद भारत-पाक की वनडे फॉर्मेट में टक्कर

दरअसल, भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीमें वनडे फॉर्मेट में चार साल बाद एक दूसरे का सामना करेगी। साल 2019 में मैनचेस्टर में दोनों टीमों के बीच विश्व कप के दौरान भिड़त हुई थी। इसके बाद टी-20 एशिया कप और दो बार विश्व कप में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ हैं। ऐसे में विश्व कप से पहले दोनों टीमें एशिया कप में एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरेगी।