Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

ICC T20I Rankings: मोहम्मद नबी ने शाकिब से छीनी नंबर 1 की कुर्सी, बाबर समेत इन खिलाड़ियों को हुआ बंपर फायदा; टॉप पर चमक रहा सूर्या

मोहम्मद नबी ने शाकिब अल हसन से नंबर 1 की कुर्सी छीन ली है। नबी को 2 स्‍थानों का फायदा हुआ। साथ ही मार्कस स्टोइनिस तीन पायदान ऊपर चढ़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। पिछले नंबर 1 रैंक वाले ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को 4 स्‍थानों का नुकसान हुआ है और वह अब 5वें स्थान पर आ गए हैं। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने लंबी छलांग लगाई है।

By Jagran News Edited By: Ruhee Parvez Updated: Wed, 12 Jun 2024 07:08 PM (IST)
Hero Image
आईसीसी ने जारी की ताजा रैंकिंग। इमेज क्रेडिट- बीसीसीआई

 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी20 विश्‍व कप 2024 के बीच आईसीसी ने बुधवार को ताजा टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग जारी की। बल्‍लेबाजी रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव का जलवा बरकरार है। वह 837 रेटिंग के साथ टॉप पर बने हुए हैं। लिस्‍ट में दूसरे नंबर पर इंग्‍लैंड के फिल सॉल्‍ट हैं। पाकिस्‍तान के कप्‍तान बाबर आजम को इस रैंकिंग में फायदा हुआ है। उन्‍होंने एक स्‍थान की छलांग लगाई है और अब वह तीसरे स्‍थान पर आ गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड की टॉप 10 में एंट्री हो गई है।

ICC T20I बल्‍लेबाजी रैंकिंग

सूर्यकुमार यादव: 837 रेटिंग

फिल सॉल्‍ट: 800 रेटिंग

बाबर आजम: 756 रेटिंग

मोहम्‍मद रिजवान: 752 रेटिंग

जोस बटलर: 719 रेटिंग

ऑलराउंडर रैंकिंग में टॉप पर नबी

मोहम्मद नबी ने शाकिब अल हसन से नंबर 1 की कुर्सी छीन ली है। नबी को 2 स्‍थानों का फायदा हुआ। साथ ही मार्कस स्टोइनिस तीन पायदान ऊपर चढ़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। पिछले नंबर 1 रैंक वाले ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को 4 स्‍थानों का नुकसान हुआ है और वह अब 5वें स्थान पर आ गए हैं। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने लंबी छलांग लगाई है। वह अब 42 स्थानों के फायदे के साथ 69वें स्‍थान पर पहुंच गए हैं। टी20 विश्‍व कप 2024 में बुमराह की रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है।

ICC T20I ऑलराउंडर रैंकिंग

मोहम्‍मद नबी: 231 रेटिंग

मार्कस स्टोइनिस: 225 रेटिंग

वानिंदु हसरंगा: 216 रेटिंग

सिकंदर रजा: 210 रेटिंग

शाकिब अल हसन: 208 रेटिंग

जसप्रीत बुमराह ने लगाई लंबी छलांग

टी20 विश्‍व कप 2024 में जसप्रीत बुमराह ने अब तक 2 मैच खेले हैं और वह दोनों में ही प्‍लेयर ऑफ द मैच चुने गए हैं। आयरलैंड के खिलाफ उन्‍होंने 3 ओवर गेंदबाजी की थी और सिर्फ 2 की इकॉनमी से 6 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे। इसके बाद पाकिस्‍तान के खिलाफ लो स्‍कोरिंग मैच में बुमराह ने अपनी गेंदबाजी से जान फूंक दी थी। बाबर आजम की टीम के खिलाफ उन्‍होंने अपने कोट के 4 ओवर में 3.50 की इकॉनमी से 14 रन देकर 3 शिकार किए थे। भारतीय टीम ने गेंदबाजों की दम पर इस मुकाबले को 6 विकेट से जीता था।

ICC T20I गेंदबाजी रैंकिंग

आदिल रशीद: 707 रेटिंग

वानिंदु हसरंगा: 676 रेटिंग

राशिद खान: 671 रेटिंग

एनरिक नॉर्टजे: 662 रेटिंग

फजलहक फारूकी: 662 रेटिंग

ये भी पढ़ें: IPL 2025: CSK के लिए आई खुशखबरी, 18वें सीजन में दमदार वापसी करेगा धोनी का चहेता खिलाड़ी! इंजरी पर आया बड़ा अपडेट