Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

IND vs SA 1st Test: Prasidh Krishna के साथ-साथ चमक गई इन 2 खिलाड़‍ियों की भी किस्‍मत, टेस्‍ट क्रिकेट में मिला डेब्‍यू का मौका

Prasidh Krishna Test Debut भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट आज सेंचुरियन में खेला जा रहा है। पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इस मैच में भारत की तरफ से तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) को टेस्ट डेब्यू कैप मिली।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Tue, 26 Dec 2023 02:12 PM (IST)
Hero Image
IND vs SA 1st Test: सेंचुरियन टेस्ट में 3 खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट में किया डेब्यू

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Prasidh Krishna Test Debut: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA 1st Test) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट आज सेंचुरियन में खेला जा रहा है। सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेले जा रहे इस पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

इस मैच में भारत की तरफ से तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) को टेस्ट डेब्यू कैप मिली। भारत के उपकप्तान जसप्रीत बुमराह ने उन्हें मैच से पहले डेब्यू कैप थमाई और सभी खिलाड़ियों ने तालियों के साथ उनका स्वागत किया। बता दें कि सिर्फ प्रसिद्ध कृष्णा ही नहीं, सेंचुरियन टेस्ट में दो और प्लेयर्स को भी टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला है।

IND vs SA 1st Test: सेंचुरियन टेस्ट में 3 खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट में किया डेब्यू

दरअसल, सेंचुरियन टेस्ट (IND vs SA 1st Test) में भारत की तरफ से 27 साल के प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) को टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला। वहीं, साउथ अफ्रीका की तरफ से तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज डैनिएल बेडिंघम डेब्यू कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Boxing Day Test का क्‍या है इतिहास? क्रिसमस के अगले दिन मैच खेलने का क्‍या है महत्‍व, यहां हासिल करें पूरी डिटेल्‍स

पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया में बदलाव देखने को मिले। भारतीय टीम चार तेज गेंदबाज के साथ मैदान पर उतरी है। इन गेंदबाजों में मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा का नाम शामिल है। प्रसिद्ध कृष्णा भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले 309 नंबर के खिलाड़ी बने।

IND vs SA 1st Test: भारत साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-11

भारत- रोहित शर्मा (कप्‍तान), यशस्‍वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्‍मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्‍णा

साउथ अफ्रीका- डीन एल्‍गर, एडेन मार्करम, टोनी डी जॉर्जी, टेंबा बावुमा (कप्‍तान), कीगन पीटरसन, डेविड बेडिंघम, काइल वेरेनी, मार्को यानसेन, गेराल्‍ड कोएत्‍जे, कगिसो रबाडा और नांद्रे बर्गर