Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

CSK vs RCB: अजिंक्‍य रहाणे-रचिन रवींद्र की जोड़ी के 'सुपर एफर्ट' ने किया हक्‍का-बक्‍का, Virat Kohli का उतर गया मुंह; देखें Video

चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से पटखनी दी। इस मुकाबले में विराट कोहली के विकेट का वीडियो तेजी से वायरल हुआ क्‍योंकि अजिंक्‍य रहाणे और रचिन रवींद्र की जोड़ी ने कमाल का प्रयास करते हुए बैटर को आउट किया। मुस्‍ताफिजुर रहमान की गेंद पर कोहली ने बढ़‍िया पुल जमाया था लेकिन मिडविकेट बाउंड्री के इस नजारे ने सबका दिल जीत लिया।

By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Updated: Sat, 23 Mar 2024 10:21 AM (IST)
Hero Image
विराट कोहली निराश होकर पवेलियन लौटे, रहाणे-रवींद्र ने लपका शानदार कैच

स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। अजिंक्‍य रहाणे का मिडविकेट पर फिसलते हुए जाना और कैच पकड़कर स्‍क्‍वायर लेग से आ रहे रचिन रवींद्र की तरफ गेंद बढ़ा देना। विराट कोहली का आउट होने के बाद निराश चेहरा लेकर डगआउट लौटना। यह पूरी कहानी एक वीडियो में कैच हुई, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है।

चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच शुक्रवार को आईपीएल 2024 का उद्घाटन मुकाबला खेला गया। आरसीबी को पहले बल्‍लेबाजी का मौका मिला। विराट कोहली और फाफ डू प्‍लेसी पारी की शुरुआत करने आए। आरसीबी की पारी के 11 ओवर गुजर चुके थे।

विराट कोहली क्रीज पर थे और मुस्‍ताफिजुर रहमान गेंदबाजी कर रहे थे। ओवर की दूसरी गेंद रहमान ने ऑफ स्‍टंप के पास शॉर्ट लेंथ की डाली, जिस पर कोहली ने दमदार पुल शॉट जमाया। गेंद मिडविकेट की दिशा में गई।

यह भी पढ़ें: Glenn Maxwell ने तोड़ा पीयूष चावला का रिकॉर्ड, सुनील नारायण की कर ली बराबरी; टॉप पर हैं कार्तिक-रोहित

वीडियो देख सभी हैरान

कोहली ने शॉट खेला तो लगा कि यह बाउंड्री के लिए गई। मगर अजिंक्‍य रहाणे वहां दौड़ते हुए गए और बाउंड्री के पास कैच पकड़कर फिसले। वह बाउंड्री लाइन पार करते कि इससे पहले ही गेंद बाएं ओर रचिन रवींद्र की तरफ उड़ा दी। कीवी खिलाड़ी ने आसान कैच लपका। विराट कोहली की पारी का अंत हो गया। सीएसके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

रहाणे-रवींद्र के कैच को देखकर हर कोई हक्‍का-बक्‍का रह गया। विराट कोहली निराश होकर डगआउट लौट गए। यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया। बहरहाल, रहमान ने दो गेंद बाद कैमरन ग्रीन को कटर गेंद डालकर क्‍लीन बोल्‍ड किया और आरसीबी को मुश्किल में डाल दिया।

रावत-कार्तिक बने संकटमोचक

आरसीबी ने 78 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे। यहां से अनुज रावत (48) और दिनेश कार्तिक (38*) ने आरसीबी को संभाला और छठे विकेट के लिए 95 रन की साझेदारी करके टीम को सम्‍मानजनक स्‍कोर तक पहुंचाया।

रावत ने 25 गेंदों में चार चौके और तीन छक्‍के की मदद से 48 रन बनाए। कार्तिक ने 26 गेंदों में तीन चौके और दो छक्‍के की मदद से नाबाद 38 रन बनाए। सीएसके की तरफ से मुस्‍ताफिजुर रहमान ने सर्वाधित चार विकेट झटके। दीपक चाहर को एक विकेट मिला।

सीएसके ने जीता मैच

फिर चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने बैटर्स के छोटे, लेकिन उपयोगी योगदान के दम पर आसानी से मैच अपने नाम किया। सीएसके ने केवल 18.4 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया। सीएसके ने आरसीबी को अपने घर में लगातार आठवीं बार हराया और किसी टीम के खिलाफ एक स्‍थान पर सबसे ज्‍यादा जीत का रिकॉर्ड कायम किया।

यह भी पढ़ें: Virat Kohli के नाम दर्ज हुआ एक और कीर्तिमान, टी-20 क्रिकेट में यह मुकाम हासिल करने वाले बने पहले भारतीय बल्लेबाज