Move to Jagran APP

SRH vs LSG: 'मेरे पास शब्‍द नहीं', KL Rahul ने लखनऊ की शर्मनाक हार के बाद मानी अपनी ये गलती; SRH के ओपनर्स की खूब तारीफ की

लखनऊ सुपरजायंट्स को बुधवार को आईपीएल 2024 के 57वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 10 विकेट की शर्मनाक शिकस्‍त झेलनी पड़ी। लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्‍तान केएल राहुल ने मैच के बाद अपनी एक गलती मानी और साथ ही हैदराबाद के ओपनर्स की खूब तारीफ की। बता दें कि हैदराबाद ने 62 गेंदें शेष रहते हुए बिना विकेट गंवाए लक्ष्‍य हासिल किया।

By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Updated: Thu, 09 May 2024 09:10 AM (IST)
Hero Image
केएल राहुल ने माना कि पावरप्‍ले में विकेट नहीं लेना उनकी टीम की गलती थी
स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। लखनऊ सुपरजायंट्स को बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 62 गेंदें शेष रहते 10 विकेट की शर्मनाक शिकस्‍त का सामना करना पड़ा। राजीव गांधी अंतरराष्‍ट्रीय स्‍टेडियम पर खेले गए मुकाबले में एलएसजी ने पहले बल्‍लेबाजी करके 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 165 रन बनाए। जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने केवल 9.4 ओवर में बिना विकेट गंवाए लक्ष्‍य हासिल किया।

लखनऊ सुपरजायंट्स की करारी पराजय के बाद कप्‍तान केएल राहुल ने अपनी टीम की बड़ी गलती का खुलासा किया। राहुल ने साथ ही हैदराबाद के दोनों ओपनर्स ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की जमकर तारीफ की। राहुल ने बताया कि हैदराबाद के बल्‍लेबाजों ने इस तरह शॉट्स खेले, मानो पिच में कोई दिक्‍कत ही नहीं हो। बता दें कि लखनऊ सुपरजायंट्स की मौजूदा सीजन में यह छठी हार रही।

यह भी पढ़ें: लखनऊ सुपरजायंट्स की करारी हार के बाद KL Rahul पर सरेआम भड़के मालिक Sanjiv Goenka, यूजर्स बोले- शर्मनाक बर्ताव

केएल राहुल ने क्‍या कहा

मेरे पास शब्‍द नहीं हैं। हमने टीवी पर उनकी बैटिंग देखी थी, लेकिन यह बिलकुल असाधारण थी। उनकी (हेड और शर्मा) शैली की तारीफ करनी होगी कि सभी शॉट बल्‍ले के बीच से खेल रहे थे। उन्‍होंने छक्‍के मारने के लिए कड़ी मेहनत की। उन्‍होंने ऐसा मौका ही नहीं दिया कि समझ सके कि पिच कैसा खेल रही है।

पिच में ज्‍यादा बदलाव नहीं हुआ था। मगर पहली गेंद से प्रहार करने की उनकी मानसिकता और आजादी ने खेल पलटकर रख दिया। उन्‍हें रोकने का एकमात्र तरीका पावरप्‍ले में विकेट लेना था और वो हम कर नहीं पाए।

प्‍लेऑफ की रोमांचक रेस

लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए प्‍लेऑफ की रेस मुश्किल हो गई है। लखनऊ को टॉप-4 में अपनी जगह बनाने के लिए अपने बचे हुए दोनों मैच जीतने होंगे और साथ ही उसे अन्‍य मैचों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा। इसके अलावा सनराइजर्स हैदराबाद ने जीत दर्ज करके मुंबई इंडियंस को प्‍लेऑफ की रेस से बाहर कर दिया है।

यह भी पढ़ें: KL Rahul ने खेली एक और टुक-टुक पारी, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़, फैन्स बोले- BCCI ने ड्रॉप करके लिया सही फैसला