Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Delhi Pollution: प्रदूषण से जंग में हर नागरिक बनेगा पर्यावरण प्रहरी, पढ़ें क्या होगी आपकी जिम्मेदारी?

Delhi Air Pollution सर्दियों में दिल्ली की वायु गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए सीएक्यूएम ने संशोधित ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के साथ-साथ सिटीजन चार्टर भी जारी किया है। एनसीआर का हर नागरिक भी पर्यावरण प्रहरी की भूमिका निभाएगा। इस चार्टर में ग्रेप के चारों चरणों में एक आम नागरिक की क्या जिम्मेदारी होगी यह विस्तार से बताया गया है।

By sanjeev Gupta Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Mon, 23 Sep 2024 08:11 AM (IST)
Hero Image
दिल्ली सरकार ने प्रदूषण से निपटने के लिए कई कदम उठाए हैं।

संजीव गुप्ता, नई दिल्ली। सर्दियों के दौरान प्रदूषण से जंग में सरकारी विभाग ही नहीं, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) का हर नागरिक भी पर्यावरण प्रहरी की भूमिका निभाएगा। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने संशोधित ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) के साथ साथ सिटीजन चार्टर भी जारी किया है।

इसमें ग्रेप के चारों चरणों में एक आम नागरिक की क्या जिम्मेदारी होगी, यह विस्तार से बताया गया है। एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) का स्तर देखते हुए ग्रेप का जब जो चरण लागू होगा, उसी चरण का चार्टर क्रियान्वित हो जाएगा। हालांकि सीएक्यूएम ने इस चार्टर का क्रियान्वयन स्वैच्छिक ही रखा है, इसके प्रविधानों पर अमल न किए पर कोई कार्रवाई नहीं होगी।

यह है सिटिजन चार्टर

ग्रेप का पहला चरण (श्रेणी ''खराब'', एक्यूआई 201 से 300)

  • अपनी गाड़ियों के इंजन की ठीक से ट्यूनिंग करवाएं
  • गाड़ियों के टायर में हवा पूरी रखें
  • गाड़ियों का पीयूसी अप-टू-डेट रखें
  • रेड लाइट पर अपनी गाड़ियों के इंजन को बंद कर दें
  • हाइब्रिड या इलेक्ट्रिक गाड़ियों को वरियता दें
  • वायु प्रदूषण फैलाने वाली गतिविधियों को 311 एप, ग्रीन दिल्ली एप और समीर एप पर रिपोर्ट करें
  • पेड़ लगाएं
  • त्योहार इको फ्रेंडली तरीके से मनाएं, पटाखे न जलाएं
  • जिन गाड़ियों की समय सीमा पूरी हो गई है उन्हें नहीं चलाएं

ग्रेप का दूसरा चरण (श्रेणी ''बहुत खराब'', एक्यूआई 301 से 400)

  1. सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करें, निजी गाड़ियों का उपयोग कम से कम करें
  2.  टेक्नोलाजी का इस्तेमाल करें और कम से कम जाम वाले रूट को अपने गंतव्य पर पहुंचने के लिए चुनें
  3. धूल वाले निर्माण कार्य अक्टूबर से जनवरी तक करवाने से बचें
  4. कूड़े और बायोमास को न जलाएं

ग्रेप का तीसरा चरण (श्रेणी ''गंभीर'', एक्यूआई 401 से 450)

  • कम दूरी पर जाने के लिए साइकिल से या पैदल जाएं
  •  स्वच्छ ईंधन वाली गाड़ियों का इस्तेमाल करें, अपनी राइड शेयर करें या सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करें
  • जो लोग वर्क फ्राम होम करने की स्थिति में हैं, वह ऐसा करें
  • गर्माहट पाने के लिए कोयले या लकड़ी का इस्तेमाल न करें
  • आम लोग और आरडब्ल्यूए अपने सुरक्षा गार्ड और अन्य स्टाफ को इलेक्ट्रिक हीटर दें ताकि वह कूड़ा या लकड़ी ना जलाएं

ग्रेप का चौथा चरण (श्रेणी ''आपातकालीन'', एक्यूआई 450 से अधिक)

बच्चे, बुजुर्ग और दिल, फेफडों या गंभीर बीमारी से जूझ रहे लोग घरों के अंदर रहें और आउटडोर एक्सरसाइज नहीं करें।