Move to Jagran APP

Maha Shivratri पर कहर बना कुट्टू का आटा! Delhi-NCR में लगभग 500 लोगों की हालत खराब, अस्पताल में चल रहा इलाज

हर साल की तरह इस बार भी महाशिवरात्रि के व्रत में कुट्टू का आटा खाने से लोग बीमार हो गए हैं। मिलावटी आटे के चलते दिल्ली-एनसीआर के करीब 500 लोग बीमार हो गए हैं। सभी को उल्टी व दस्त की शिकायत है। ग्रेटर नोएडा में सबसे ज्यादा लोग बीमार हैं यहां तीन हॉस्टल के 200 से ज्यादा छात्र बीमार हो गए हैं।

By Jagran News Edited By: Pooja Tripathi Updated: Sat, 09 Mar 2024 12:19 PM (IST)
Hero Image
कुट्टू का आटा खाने से बीमार हुए लोग। जागरण
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। व्रत में खाए जाने वाला कुट्टू का आटा किस तरह से मिलावट का शिकार हो रहा है इसकी बानगी हर बड़े व्रत के बाद बीमार होने वाले लोगों की संख्या से ही लगाया जा सकता है।

यह समस्या हमेशा की है लेकिन प्रशासन की ओर से इस पर कोई ठोस कार्रवाई न होने के चलते हर बड़े व्रत में बड़ी संख्या में लोग बीमार पड़ते हैं। इस बार महाशिवरात्रि के व्रत में भी कुछ ऐसा ही हुआ। हर साल की तरह इस बार भी महाशिवरात्रि के व्रत के बाद पूरे दिल्ली-एनसीआर में लगभग 500 लोग बीमार पड़ गए हैं।

इन बीमारों में सबसे बड़ी संख्या ग्रेटर नोएडा के दो हॉस्टल के छात्रों की है, जहां 200 से भी ज्यादा छात्रों की कुट्टू के आटे से बने सामान खाने से तबीयत बिगड़ गई।

बाहरी दिल्ली में 100 से ज्यादा बीमार

बाहरी दिल्ली के रानीबाग क्षेत्र में कुट्टू का आटा खाने से 100 से ज्यादा लोग बीमार हो गए। अबतक भगवान महावीर अस्पताल में करीब 140 लोग पहुंचे हैं। सभी को उल्टी, दस्त की शिकायत है। इमरजेंसी में मरीजों की भीड़ बढ़ती जा रही है।

नोएडा में महाशिवरात्रि पर मिलावटी कुट्टू का आटा खाने से बच्चों सहित 20 बीमार

नोएडा सेक्टर-49 स्थित बरौला औक सेक्टर-45 स्थित सदरपुर गांव में महाशिवरात्रि के व्रत के दौरान कुट्टू के आटे की पकौड़ी और पूड़ी खाने से बच्चों सहित 20 से अधिक लोगों की तबीयत बिगड़ गई।

उल्टी-दस्त व शरीर में कंपन होने पर बीमार हुए लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचे। अधिकांश की हालत गंभीर होने पर अस्पतालों में भर्ती किया गया है। डाक्टरों ने फूड पाइजनिंग होने की बात कही है।

गुरुग्राम में तीन परिवार के 10 लोग बीमार

गुरुग्राम सेक्टर-14 थाना क्षेत्र के राजीव नगर गली नंबर तीन में रहने वाले तीन परिवार के 10 लोग महाशिवरात्रि पर कुट्टू के आटे की पकौड़ी खाकर बीमार हो गए। इनमें तीन बच्चे भी शामिल हैं।

सभी को नागरिक अस्पताल ले जाया गया। यहां एक युवक की स्थिति गंभीर है। सेक्टर 14 थाने में शिकायत के बाद फूड सेफ्टी विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है। विभाग ने जनरल स्टोर से सैंपल भी लिए हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।