MP Election 2023: दूसरी लिस्ट में दिखा सिंधिया का दबदबा, अपने वादे को पूरा करती नजर आई भाजपा
MP Election 2023 BJP Candidate List मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के तीन समर्थकों को टिकट दिया गया है लेकिन वहीं दो समर्थकों के टिकट कटे हैं। ग्वालियर के भितरवार सीट पर कई दिग्गज नेता दावेदारी जता रहे थे लेकिन यहां से सिंधिया समर्थक मोहन सिंह का नाम तय किया गया है।
By Shalini KumariEdited By: Shalini KumariUpdated: Tue, 26 Sep 2023 09:32 AM (IST)
ग्वालियर, ऑनलाइन डेस्क। MP Election 2023 BJP Candidate List: आगामी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के अपने 39 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इस सूची में कई उम्मीदवारों को शामिल कर पार्टी ने सबको हैरान कर दिया है, हालांकि, कुछ नेताओं को टिकट नहीं मिला, जो हैरानी की बात है।
माना जा रहा है कि दूसरी लिस्ट देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का भारतीय जनता पार्टी में अलग ही दबदबा कायम है।
BJP releases the second list of 39 candidates for the upcoming Madhya Pradesh elections. pic.twitter.com/jEWLNdVaSn
— ANI (@ANI) September 25, 2023
महाराज के समर्थकों को मिला टिकट
दूसरी सूची में ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थकों को अंचल की तीन सीटों से टिकट मिला है। दरअसल, सिंधिया ने अपने खास समर्थक पूर्व मंत्री इमरती देवी सुमन को डबरा, मोहन सिंह राठौड़ को भितरवार और रघुराज कंसाना को मुरैना सीट से टिकट दिलाया है। इसे देखकर स्पष्ट हो गया है कि सिंधिया और पार्टी के बीच 2020 में जो डील हुई थी, वह पूरी हो गई है।सिंधिया को ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में प्राथमिकता
इसके अलावा, संगठन ने ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में भी केंद्रीय मंत्री सिंधिया को प्राथमिकता देने की ठानी है। दरअसल, ग्वालियर जिले की छह विधानसभा सीटों में से दो सीटों पर सिंधिया समर्थकों को टिकट मिल चुका है। ग्वालियर सीट से ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का नाम लगभग तय है।यह भी पढ़ें: MP Election 2023: ग्वालियर में कांग्रेस कल झोकेंगी ताकत, समर्थकों का जुडे़गा भारी जमावड़ा; ये रहेगा कार्यक्रम