Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

MP Election 2023: ग्वालियर में कांग्रेस कल झोकेंगी ताकत, समर्थकों का जुडे़गा भारी जमावड़ा; ये रहेगा कार्यक्रम

MP Election 2023 भाजपा के जनआशीर्वाद यात्रा के जवाब में शुरू की गई कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा चंबल के बाद 27 सितंबर को गुड़ा-गुड़ी के नाके से प्रवेश करेगी। जन आक्रोश यात्रा बुधवार की सुबह गुड़ा-गुड़ी के नाके से प्रवेश करने के बाद कंपू राक्सीपुल महाराज बाड़ा। सराफा बाजार पाटनकर चौराहा राममंदिर चौराहाफालका बाजार होते शिंदे की छावनी पहुंचेगी।

By Prince SharmaEdited By: Prince SharmaUpdated: Tue, 26 Sep 2023 06:45 AM (IST)
Hero Image
MP Election 2023: ग्वालियर में कांग्रेस कल झोकेंगी ताकत, समर्थकों का जुडे़गा भारी जमावड़ा; ये रहेगा कार्यक्रम

ग्वालियर, (जेएनएन प्रतिनिधि)। भाजपा के जनआशीर्वाद यात्रा के जवाब में शुरू की गई जन आक्रोश यात्रा चंबल के बाद 27 सितंबर को गुड़ा-गुड़ी के नाके से प्रवेश करेगी। इसके बाद यात्रा ग्वालियर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र व उसके बाद ग्वालियर पूर्व से ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में जायेगी।

कांग्रेसी जन आक्रोश यात्रा को लेकर तैयारियां कर रहे हैं। ग्वालियर पूर्व में दो हजार बाइकों पर सवार चार हजार कार्यकर्ता व दो हजार महिलायें चलेंगीं। संभागीय प्रवक्त धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि जन आक्रोश यात्रा बुधवार की सुबह गुड़ा-गुड़ी के नाके से प्रवेश करने के बाद कंपू, राक्सीपुल, महाराज बाड़ा। सराफा बाजार, पाटनकर चौराहा, राममंदिर चौराहा,फालका बाजार होते शिंदे की छावनी पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें- Bhopal traffic: भोपाल की सड़कों पर निकलने से पहले पढ़ लें ये खबर, तीन दिन डायवर्ट रहेंगे ये रूट

जहां से जन आक्रोश यात्रा ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश करेगी। यात्रा शिंदे की छावनी से रामदास घाटी, शब्द प्रताप आश्रम, उरवाई गेट, कोटेश्वर मंदिर, किलागेट चौराहा, हजीरा, चार शहर का नाका. जति की लाइन से बिरला नगर होते हुये गोला का मंदिर पहुंचकर ग्वालियर पूर्व विधानसभा में प्रवेश करेगी। गोला का मंदिर से काल्पी ब्रिज, सात नंबर चौराहा, छह चौराहा, अग्रसेन चौराहा, सदर बाजार, बारादरी चौराहा पहुंचकर मोहनपुर से ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश करेगी।

यह भी पढ़ें- MP Chunav 2023: देवरी में लड़ाई होगी घमासान, भाजपा ने ब्रजबिहारी पटेरिया को उतारा मैदान में