Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

दिन में तारे दिखा देते हैं ये Samsung Tablet बडे़-बड़े ब्रांडों को, फीचर्स देख फिसल जाते हैं यूथ

Samsung Tablet केवल भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया के अग्रणी टैबलेट और इलेक्ट्रानिक प्रोडक्ट निर्माताओं में से एक है। इस ब्रांड की स्थापना साल 1969 में हुई थी और यह स्मार्ट टीवी रेफ्रिजरेटर स्मार्टफोन वॉशिंग मशीन और स्मार्टवॉच जैसे दर्जनों प्रोडक्ट का निर्माण करती है और बेचती होगी। इस कंपनी ने भारत में साल 2009 में स्मार्टफोन पेश किया था।

By Deepak Kumar Pandey Edited By: Deepak Kumar Pandey Updated: Sat, 20 Jul 2024 01:44 PM (IST)
Hero Image
सबसे अच्छे सैमसंग टैबलेट (Best Samsung Tablet)

एक नया टैबलेट आपको पहले से कहीं बेहतर तरीके से मल्टीटास्क करने की सुविधा देते है। ये पोर्टेबल भी होते हैं और इतने बुद्धिमान होते हैं कि आप उन पर दिए गए हर काम को संभाल सकते हैं। एडवांस टच क्षमताओं के साथ नए युग के ये टैबलेट स्मार्टफोन और पीसी का एक आदर्श मिश्रण होते हैं, जो कि इन्हें पहले से कहीं बेहतर बनाते हैं। यूं तो भारत में कई Tablet कंपनियां अपना कारोबार करते हैं, लेकिन सैमंसग का नाम भारत में बड़े सम्मान के साथ लिया जाता है।

बता दें कि Samsung Tablet केवल भारत में ही नहीं, बल्कि दुनिया के अग्रणी टैबलेट और इलेक्ट्रानिक प्रोडक्ट निर्माताओं में से एक है। इस ब्रांड की स्थापना साल 1969 में हुई थी और यह स्मार्ट टीवी, रेफ्रिजरेटर, स्मार्टफोन, वॉशिंग मशीन और स्मार्टवॉच जैसे दर्जनों प्रोडक्ट का निर्माण करती है और बेचती होगी। इस कंपनी ने भारत में साल 2009 में स्मार्टफोन पेश किया था। चूंकि हमारे इस लेख का विषय Tab है, इसलिए अभी हम केवल टैब के बारे में ही बात करने वाले हैं।

सबसे अच्छे सैमसंग टैबलेट (Best Samsung Tablet): कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

इस ब्रांड के Tab बेहतर प्रोसेसर और रैम के साथ-साथ स्टोरेज स्पेस और बेहतर टचस्क्रीन के साथ आते हैं जो उन्हें खरीदने के लिए एकदम सही बनाते हैं। ये टैब काम, गेमिंग और मनोरंजन के लिए शानदार विकल्प है।

1. Samsung Galaxy Tab S8

आप सैमसंग के इस टैब S8 के साथ शानदार रेजोल्यूशन में 4K वीडियो कैप्चर कर सकते हैं और अपना सारा काम कर सकते है। इस स्मार्ट टैबलेट पर आप मल्टी-विंडो फीचर की मदद से आप रिसर्च कर सकते हैं और अपने दोस्तों या फिर परिवार के सदस्यों के साथ वीडियो चैटिंग कर सकते हैं।

इसमें सबसे बड़ी स्क्रीन और अल्ट्रा-वाइड फ्रंट कैमरा दिय गया है और बेहतर परफार्मेंस के लिए कंसोल-क्वालिटी और 12Hz डिस्प्ले मिला है। Samsung Tab Price: 50,998 रुपए.

स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले - 11 इंच
  • रैम - 8GB
  • रोम - 128GB
  • बैटरी क्षमता - 8000 mah
  • कैमरा - 13 मेगापिक्सल
  • रेजोल्यूशन - ‎ ‎2560 x 1600

खूबी

  • दमदार परफॉर्मेंस
  • आकर्षक डिजाइन

कमी

  • कुछ खास नहीं

2. Samsung Galaxy A7 Tab

इस सैमसंग टैब S8 के साथ भी शानदार रेजोल्यूशन में 4K वीडियो कैप्चर किया जा सकता है और आप इसके मल्टी-विंडो फीचर के साथ यूजर्स रिसर्च भी कर सकते हैं। इतना ही नहीं आप अपने फैमिली मेंबर और परिवार के साथ वीडियो चैटिंग कर सकते हैं। इसकी सबसे बड़ी विशेषताओं में से इसकी बड़ी स्क्रीन और अल्ट्रा-वाइड फ्रंट कैमरा है।

इसमें परफार्मेंस के लिए कंसोल-क्वालिटी प्रदर्शन है और आप 12Hz डिस्प्ले का लाभ उठा सकते हैं। Samsung Tablet Price: 12,299 रुपए.

स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले - 8.7 इंच
  • रैम - 3GB
  • रोम - 32GB
  • बैटरी क्षमता - 5100 mah
  • बैटरी बैकअप- 5 घंटे
  • कैमरा -8 मेगापिक्सल
  • रेजोल्यूशन - ‎1340 x 800

खूबी

  • दमदार परफॉर्मेंस
  • आकर्षक डिजाइन

कमी

  • कुछ खास नहीं

3. Samsung Galaxy Tab A8

सैमसंग का यह टैब a8 की सीरीज के साथ आता है है और आप इसका उपयोग अपने पीसी के लिए दूसरी स्क्रीन के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। यह गैलेक्सी बुक कवर इस हाई टैबलेट को लैपटॉप जैसी डिवाइस में बदलने वाला कीबोर्ड भी इसके अनुकूल है और उन स्टूडेंट और लोगों के लिए उपयुक्त है, जो कि चलते-फिरते रहते हैं। यह पोर्टेबल और अनुकूलनीय इक्वीपमेंट है।

इसका डिजाइन काफी आकर्षक है। Samsung Tab Price: 19,790 रुपए.

स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले - 10.5 इंच
  • रैम - 4GB
  • रोम - 64GB
  • बैटरी क्षमता - 7040 mah
  • कैमरा - 8 मेगापिक्सल
  • रेजोल्यूशन - ‎ 1920x1200

खूबी

  • दमदार परफॉर्मेंस
  • आकर्षक डिजाइन

कमी

  • कुछ खास नहीं

4. Samsung Galaxy Tab A9+ 11.0 inch

यूजर्स इस टैबलेट कंप्यूटर की गुणवत्ता, प्रदर्शन, कीमत, आडियो गुणवत्ता और रेजोल्यूशन को बड़ पैमाने पर पसंद करते हैं और इसे लेकर उनका कहना है कि यह कम कीमत पर अच्छी सुविधाओं वाला प्रोडक्च है। इसमें शानदार 11 इंच का डिस्प्ले है, जिसके कारण पीडीएफ पढ़ने, पावरपॉइंट पढ़ने, वीडियो और एमपी4 देखने की सुविधा मिलती है।

यह क्रिस्टल क्लीयर आडियो और डॉल्बी का सपोर्ट करती है। इसमें ब्लूटूथ है और हेडफोन जैक भी दिया गया है। Samsung Tablet Price: 17,999 रूपए.

स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले - 11 इंच
  • रैम - 8GB
  • रोम - 124GB
  • बैटरी क्षमता - 7040 mah
  • कैमरा - 8 मेगापिक्सल
  • रेजोल्यूशन - ‎ 1920x1200

खूबी

  • दमदार परफॉर्मेंस
  • आकर्षक डिजाइन

कमी

  • कुछ खास नहीं

5. Samsung Galaxy Tab S6 Lite 10.4 inch

यह सैमसंग गैलेक्सी टैब 10.4 इंच के डिस्प्ले साइज, टीएफटी डिस्प्ले स्क्रीन, 60 हर्ट्ज ती रिफ्रेश रेट के साथ आता है और इसमें 16 मिलियन कलर सपोर्ट, मेटल यूनी-बॉडी और पतला व हल्का डिजाइन मिल जाता है। यह टैब ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर चलता है और इसकी बैटरी क्षमता 7,040mAh है।

इसका रियर कैमरा 8 मेगा पिक्सल, और 5 मेगा पिक्सल के फ्रंट कैमरा के साथ आता है | इसमें1920x1080 की रेजोल्यूशन है। Samsung Tab Price: 20,999 रुपए.

स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले - 10.4 इंच
  • रैम - 4GB
  • रोम - 64GB
  • बैटरी क्षमता - 7040 mah
  • कैमरा - 8 मेगापिक्सल
  • रेजोल्यूशन - ‎ 1920x1200

खूबी

  • दमदार परफॉर्मेंस
  • आकर्षक डिजाइन

कमी

  • कुछ खास नहीं

अमेजन पर सभी पैड के लिए Click करें यहां.

FAQ

1. सैमसंग कहां की कंपनी है ?

सैमसंग दक्षिण कोरिया की कंपनी है।

2. सैमसंग का टॉप ऑफ़ द रेंज टैबलेट कौन सा है?

सैमसंग गैलेक्सी टैब एस9 अल्ट्रा सैमसंग के सबसे ज़्यादा बिकने वाले और प्रीमियम टैबलेट में से एक है। यह डुअल फ्रंट फेसिंग कैमरों के साथ आता है और इसकी मल्टीटास्किंग क्षमता उल्लेखनीय है।

3. टैबलेट के लिए कौन सा ब्रांड बेहतर है?

सैमसंग टैबलेट के लिए टॉप ब्रांड है, क्योंकि इसके पास हर ज़रूरत के लिए विकल्पों की एक बड़ी सीरीज ला है, यहां तक ​​कि मल्टीटास्किंग के लिए भी। ये हाई सीरीज के प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज से लैस होते हैं।

Disclaimer: इस लेख में जिन प्रोडक्ट को शामिल किया गया है, उनकी कीमतें अमेजन के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। ऊपर दिए गए सभी प्रोडक्ट यूजर रेटिंग के आधार पर रखे गए हैं, जिनकी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवाद के लिए जागरण उत्तरदायी नहीं है।