Move to Jagran APP

Shehzada: आसान नहीं था 'शहजादा' को बनाना, फिल्म के लिए कार्तिक ने दिया ये बलिदान

कार्तिक आर्यन की मोस्ट अवेटेड फिल्म शहजादा शुक्रवार को रिलीज हो चुकी है। एक्टर फिल्म से प्रोड्यूसर के तौर पर भी बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। इस फिल्म को बनाना सभी के लिए मुश्किल था। ऐसे में कार्तिक के बलिदान से इस फिल्म को कंप्लीट किया जा सका।

By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Fri, 17 Feb 2023 02:10 PM (IST)
Hero Image
Shehzada: Karthik Aryan returned the fees of Shehzada, the film was going through this crisis, via instagram
नई दिल्ली, जेएनएन। Shehzada: कार्तिक आर्यन अपनी फिल्म शहजादा को लेकर खासा एक्साइटेड हैं। एक्टर ने इस फिल्म के प्रमोशन में भी खासी मेहनत की है। शहजादा से कार्तिक आर्यन प्रोड्यूसर के तौर पर भी बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। कार्तिक ने इस फिल्म की फीस वापस करने को लेकर खुलासा किया है। साथ ही एक्टर ने फिल्म के क्राइसिस से गुजरने की भी जानकारी दी है।

संकट से गुजर रही थी फिल्म

कार्तिक आर्यन ने खुलासा किया कि उन्हें शहजादा की फीस ऑफर की गई थी लेकिन फिल्म वित्तीय संकट से गुजर रही थी ऐसे में किसी को आगे आकर फिल्म के निर्माण को जारी रखने की जरुरत थी। इसलिए कार्तिक ने ये फैसला लिया और फिल्म के को-प्रोड्यूसर बन गए। हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार उन्होंने ई-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया, 'इसके लिए। शुरू में, मैं शहजादा के लिए एक निर्माता के रूप में शामिल नहीं था। पहले तो मैंने अपनी फीस और पारिश्रमिक ले लिया था और फिर एक संकट था। फिल्म संकट के दौर से गुजर रही थी और उन्हें कदम बढ़ाने के लिए किसी की जरूरत थी। इसलिए मैंने अपने प्रोड्यूसर से पूछा और अपने पैसे दे दिए। इस तरह ये इस पूरी सिचुएशन ने मुझे फिल्म का को-प्रोडयूसर बना दिया।'

क्यों कार्तिक को शहजादा की फीस करनी पड़ी वापस

कार्तिक आर्यन ने शहजादा की फीस वापस करने के सवाल पर कहा, 'लगभग, लगभग। एक तरह से, जिसके परिणामस्वरूप फिल्म पर से कुछ बोझ कम हुआ। मैंने फिल्म तब साइन की थी, जब मैंने भूल भुलैया 2 भी साइन नहीं की थी, इसलिए ... दोनों फिल्में साथ-साथ थीं। शुक्र है, इस फिल्म (शहजादा) का बजट ज्यादा नहीं था, लेकिन ये एक एक्शन फिल्म है, इसलिए इसे कुछ बजट की जरूरत थी और, कुछ ऐसी परेशानियां थीं, जिनका हम सामना कर रहे थे, जिसके कारण मुझे (पारिश्रमिक) देना पड़ा। हम अभी अच्छी स्थिति में हैं।'

कार्तिक ने आगे कहा, 'फिल्मों पर काम करते समय हमें समस्याओं का सामना करना पड़ता है। सभी फिल्मों की अपनी समस्याएं होती हैं। मैं हमेशा अपनी फिल्मों में पूरी तरह से शामिल रहता हूं। इसका श्रेय मेरे निर्माताओं को जाता है जिन्होंने मुझे निर्माता का श्रेय दिया।'

पोस्टपोन हुई रिलीज डेट

शहजादा पहले 10 फरवरी को रिलीज के लिए तैयार थी लेकिन, पठान की ताबड़तोड़ कमाई को देखते हुए फिल्म के प्रोड्यूसर ने इसे पोस्टपोन करके 17 फरवरी को रिलीज करने का फैसला लिया। हालांकि पठान ने 17 फरवरी को शहजादा को एक और चैलेंज दिया और फिल्म के टिकट 110 रुपए के कर दिए। जिसके जवाब में शहजादा ने एक एडवांस टिकट बुक करने पर एक टिकट फ्री करने का फैसला लिया।

यह भी पढ़ें: MC Stan: बिग बॉस जीतने के बाद भारत के टूर पर निकलेंगे एमसी स्टैन, यहां करेंगे शो