'देश की सेवा करने की कोशिश करता हूं...' कमांडर करण सक्सेना में नजर आ रहे गुरमीत चौधरी ने कही ये बात
टीवी एक्टर गुरमीत चौधरी वेब सीरीज कमांडर करण सक्सेना को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। जो 8 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई है । दर्शकों को गुरमीत चौधरी का किरदार बेहद पसंद आ रहा है । इस वेब सीरीज में वह एक रॉ एजेंट की भूमिका में है। इस होनहार एजेंट का नाम करण है ।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। देश की सुरक्षा में हमेशा मुस्तैद रहने वाले खुफिया विभाग के कर्मियों और फौजियों की जिंदगी की राहें आसान नहीं होती। उनकी जिंदगी रहस्यमयी भी होती है। सिनेमा उन रहस्यों के साथ समय-समय पर अपनी कल्पना को जोड़कर पर्दे पर उतारता आया है। अब रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) एजेंट की शीर्षक भूमिका निभाकर अभिनेता गुरमीत चौधरी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर हाल ही में प्रसारित हुई वेब सीरीज कमांडर करण सक्सेना में शीर्षक भूमिका निभाई है।
यह शो अमित खान द्वारा इसी नाम (कमांडर करण सक्सेना) से लिखे गए उपन्यास के नायक से प्रेरित है। गुरमीत के पिता सैन्य अधिकारी थे, क्या उनके मन में भी कभी सेना या रॉ से जुड़ने का ख्याल आया? इसपर दैनिक जागरण से बातचीत में गुरमीत बताते हैं, ‘मुझे तो एक्टिंग के कीड़े ने बचपन में ही काट लिया था, लेकिन दिल में हमेशा से यही था देश के लिए कुछ कर सकूं। बड़े होने के बाद मुझे समझ में आया कि आप सिर्फ फौज में रहकर ही देश की सेवा नहीं कर सकते हैं। आम नागरिक भी देश की सेवा कर सकते हैं। मैं आम नागरिक के तौर पर ही देश की सेवा करने की कोशिश करता हूं।’
प्रोजेक्ट चले या न चले, एक्टर चलना चाहिए
गुरमीत ने पहले फिल्म द वाइफ में गंभीर भूमिका निभाई, वहीं आगामी शो महाराणा में महाराणा प्रताप की भूमिका में नजर आएंगे। लगातार भूमिकाओं में विविधता को लेकर वह कहते हैं, ‘अगर अलग-अलग भूमिकाएं मिले तो उन्हें करने में भी मजा आता है। बतौर कलाकार चुनौतीपूर्ण भी यही होता है। जब कुछ अच्छा मिल जाता है तो उसमें अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करता हूं। मेरा मानना है कि फिल्में चलें या न चलें एक्टर चलना चाहिए।’यह भी पढ़ें- Debina Bonnerjee ने दोनों बेटियों में किया भेदभाव, ट्रोलिंग पर पति गुरमीत ने निकाला गुस्सा, बोले- 'ये लोग घटिया हैं'
जरूरी है सेंसरशिप
डिजिटल प्लेटफार्म पर बढ़ती अश्लीलता और गाली गलौज के देखते हुए इस पर भी सेंसरशिप लागू करने की चर्चा है। इस पर गुरमीत कहते हैं, ‘फिल्में हों या वेब सीरीज या टीवी शो, सभी हमारे समाज को बहुत प्रभावित करती हैं।अगर डिजिटल प्लेटफार्म पर अच्छी चीजें बनेगी तो वह लोगों को बहुत प्रेरित कर सकती हैं। इसलिए डिजिटल प्लेटफार्म पर सेंसरशिप होनी चाहिए। हालांकि, उसके साथ एक संतुलन भी होना चाहिए कि इससे फिल्मकारों में डर न हो।’