Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

जिले में 30 डाक्टरों ने किया ज्वाइन, अगले सप्ताह से शुरू होगी आरटीपीसीआर कोरोना जांच लैब

जागरण संवाददाता फतेहाबाद पिछले दिनों ही जिले को 62 नए डाक्टर मिले थे। जिसके बाद अब ड

By JagranEdited By: Updated: Thu, 18 Aug 2022 09:52 PM (IST)
Hero Image
जिले में 30 डाक्टरों ने किया ज्वाइन, अगले सप्ताह से शुरू होगी आरटीपीसीआर कोरोना जांच लैब

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

पिछले दिनों ही जिले को 62 नए डाक्टर मिले थे। जिसके बाद अब डाक्टरों ने धीरे-धीरे ज्वाइन करना शुरू कर दिया है। अब तक फतेहाबाद में 30 डाक्टरों ने ज्वाइन कर लिया है। जिसमें मुख्य रूप से बाल रोग विशेषज्ञ, माइक्रोलाजिस्ट सहित अन्य डाक्टरों ने ज्वाइन कर लिया है। वहीं स्वास्थ्य विभाग को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में ये डाक्टर भी ज्वाइन कर लेगे। नागरिक अस्पताल में हड्डियों का डाक्टर भी आना है, लेकिन अभी तक ज्वाइन नहीं किया है। इससे पहले भी अनेक डाक्टरों के लिए जिला अलाट किया गया था, लेकिन अधिकतर डाक्टर जिले में आना नहीं चाहते या फिर किसी दूसरे जिले में ट्रांसफर करवा लेते है। अब देखना होगा कि आने वाले दिनो में कितने डाक्टर ज्वाइन करते है। टोहाना में भी बच्चों के डाक्टर ने ज्वाइन कर लिया है। इसके अलावा फतेहाबाद में मुख्य रूप से महिला रोग विशेषज्ञ डाक्टर को और ज्वाइन करना है। अगर सभी डाक्टर ज्वाइन कर लेते है तो आने वाले दिनों में मरीजों को इलाज भी पूरा मिलेगा।

फतेहाबाद जिला स्वास्थ्य सेवाओं में पिछड़ा हुआ है। ऐसे में अगर डाक्टर आ जाते है तो मरीजों को इलाज के लिए प्राइवेट अस्पतालों में नहीं जाना पड़ेगा। वहीं रेफर-टू-रेफर का सिस्टम भी समाप्त हो जाएगा। माइक्रोलाजिस्ट ने संभाला पदभार, अगले सप्ताह से शुरू होगी लैब

कोरोना की तीसरी लहर शुरू होने से पहले जिले के गांव बड़ोपल में बने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आरटीपीसीआर सैंपल जांच लैब शुरू कर दी गई थी। यहां पर माइक्रोलाजिस्ट की नियुक्त की गई। लेकिन इसी साल अप्रैल महीने में ठेके की अवधि पूरी होने के बाद यह लैब बंद हो गई थी। पिछले महीने नवनियुक्त सीएमओ डा. सपना गहलावत ने पदभार संभाला था। उन्होंने आते ही डाक्टरों की मांग की थी। जिसमें मुख्य रूप से माइक्रोलाजिस्ट शामिल थी। ऐसे में अब पदभार संभाल लिया है। अधिकारियों का दावा है कि अगले सप्ताह से लैब को शुरू कर दिया जाएगा। वहीं डाक्टर को सैंपल जांच की ट्रेनिग के लिए पीजीआइ रोहतक भेजा जाएगा। वहां से आने के बाद आइडी मिलने के बाद लैब शुरू हो जाएगी। जिसके बाद सैंपलों की संख्या भी बढ़ेगी। कोरोना के तीन नए केस आए

जिले में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के लगातार केस आ रहे है। वीरवार को जिले में कोरोना के तीन नए केस आए है। वहीं एक मरीज ठीक भी हुए है। लेकिन बुधवार को जिले में एक की मौत भी हुई थी। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एडइवाजरी जारी की गई है कि भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में जाए तो मास्क अवश्य लगाए। जिससे हर प्रकार की संक्रमण बीमारियों से बच सकते है। जिले में अब 21 एक्टिव केस है। अगस्त महीने में अब तक कोरोना के 93 नए केस आ चुके है। अब कोरोना की स्थित पर डाले नजर

वीरवार को लिए गए सैंपल : 260

अब तक लिए गए सैंपल : 418231

वीरवार को मिले पाजिटिव : 3

ठीक हुए मरीज : 1

जिले में संक्रमण दर : 1.15 जिले में करीब 30 डाक्टरों ने ज्वाइन कर लिया है। माइक्रोलाजिस्ट ने पदभार संभाल लिया है। अब उसे दो दिन की ट्रेनिग के लिए रोहतक भेजा जाएगा। अगले सप्ताह से आरटीपीसीआर कोरोना जांच सैंपल लैब भी शुरू हो जाएगी। अगले कुछ दिनों में सभी डाक्टर अपनी ड्यूटी ज्वाइन कर लेंगे।

डा. सपना गहलावत, सिविल सर्जन फतेहाबाद।