Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

गैस कटर से एटीएम काटकर रुपये का बाक्स ले गए बदमाश

साइबर सिटी में एक बार फिर एटीएम चोर सक्रिय हो गए हैं। इसका प्रमाण है शुक्रवार देर रात सेक्टर-75ए इलाके में हुई वारदात। बदमाश गैस कटर से आइसीआइसीआइ बैंक के एटीएम को काटकर उसमें से रुपयों से भरा बाक्स ले गए।

By JagranEdited By: Updated: Sat, 02 Apr 2022 05:42 PM (IST)
Hero Image
गैस कटर से एटीएम काटकर रुपये का बाक्स ले गए बदमाश

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम : साइबर सिटी में एक बार फिर एटीएम चोर सक्रिय हो गए हैं। इसका प्रमाण है शुक्रवार देर रात सेक्टर-75ए इलाके में हुई वारदात। बदमाश गैस कटर से आइसीआइसीआइ बैंक के एटीएम को काटकर उसमें से रुपयों से भरा बाक्स ले गए। बाक्स 13 लाख 28 हजार रुपये थे। एटीएम के रखरखाव के लिए अधिकृत कंपनी के अधिकारी धीरेंद्र यादव की शिकायत पर खेड़कीदौला थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। क्राइम ब्रांच की टीम भी आरोपितों की तलाश में जुट गई है।

बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने से पहले एटीएम के बाहर और अंदर लगाए गए कैमरों पर काले रंग से स्प्रे कर दिया था। साथ ही कैमरों को डैमेज भी कर दिया। बदमाशों ने पहले एटीएम बूथ का ताला काटा। फिर गैस कटर से एटीएम को काटा। छानबीन करने पर पता चला कि उसमें 13 लाख 28 हजार रुपये थे। बता दें कि पिछले कुछ सालों के दौरान साइबर सिटी और आसपास 30 से अधिक एटीएम के साथ छेड़छाड़ कर चोरी या फिर गैस कटर से एटीएम को काटकर चोरी की शिकायतें सामने आ चुकी हैं। गत वर्ष 18 सितंबर को गांव धनकोट में बदमाशों ने एटीएम चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया था। बदमाशों का जब पुलिस ने पीछा किया तो वे फायरिग करते हुए फरार हो गए थे। उसी दिन गांव दौलताबाद में भी गैस कटर से काटकर एटीएम चोरी करने का प्रयास किया गया था।

कुछ सालों के दौरान बड़ी वारदात

- चार दिसंबर 2017 : लक्ष्मण विहार इलाके से एटीएम उखाड़कर ले गए बदमाश, 22 लाख रुपये थे।

- एक फरवरी 2018 : कासन रोड स्थित एक एटीएम को तोड़कर 10 लाख रुपये से अधिक की चोरी।

- 11 फरवरी 2018 : गांव वजीराबाद से एटीएम उखाड़कर ले गए बदमाश, उसमें ढाई लाख रुपये थे।

- 20 अप्रैल 2019 : खांडसा रोड से गैस कटर से काटकर एटीएम की चोरी, उसमें 12 लाख रुपये से अधिक थे।

- 27 सितंबर 2019 : आचार्य पुरी इलाके में एटीएम का पैनल तोड़कर 33 लाख 85 हजार रुपये की चोरी।

- 21 दिसंबर 2019 : गांव कांकरौला स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम को काटकर साढ़े 18 लाख रुपये की चोरी।

- तीन फरवरी 2020 : बादशाहपुर इलाके में एटीएम को काटकर उसमें छह लाख 42 हजार रुपये की चोरी।

- 18 फरवरी 2020 : गांव वजीरपुर मार्केट स्थित एटीएम को काटकर उसमें से 21 लाख रुपये की चोरी।

- 18 सितंबर 2021 : गांव धनकोट में गैस कटर से काटकर एटीएम की चोरी, उसमें 17 लाख रुपये थे।

स्थानीय थाना पुलिस के साथ ही क्राइम ब्रांच की मानेसर टीम भी छानबीन में जुट गई है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से बदमाशों की पहचान की जाएगी। पहचान होते ही आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा।

- प्रीतपाल, सहायक पुलिस आयुक्त (क्राइम), गुरुग्राम