Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Gurugram Metro को लेकर आया अपडेट, पुराने गुरुग्राम तक मेट्रो के विस्तार का जल्द होगा शुरू; बनेगा डायवर्जन प्लान

रुग्राम मेट्रो के विस्तार के लिए पुलिस ट्रैफिक डायवर्जन प्लान तैयार करेगी। मिलेनियम सिटी से साइबर सिटी तक 28.5 किलोमीटर लंबा नया कॉरिडोर बनेगा। इस पर 5452 करोड़ रुपये खर्च होंगे। कॉरिडोर सेक्टर-45 साइबर पार्क सेक्टर-47 सुभाष चौक सेक्टर-48 सेक्टर-72ए हीरो होंडा चौक उद्योग विहार फेज-छह सेक्टर-10 सेक्टर-37 बसई गांव सेक्टर-9 सेक्टर-सात सेक्टर-चार सेक्टर-पांच अशोक विहार सेक्टर-तीन बजघेड़ा रोड आदि स्टेशन होंगे।

By Aditya Raj Edited By: Sonu Suman Updated: Sun, 22 Sep 2024 05:35 PM (IST)
Hero Image
मिलेनियम सिटी गुरुग्राम मेट्रो स्टेशन से आगे पुराने गुरुग्राम के इलाके में मेट्रो का विस्तार होगा।

आदित्य राज, गुरुग्राम। पुराने गुरुग्राम में मेट्रो विस्तार को लेकर कागजी तैयारी पूरी हो चुकी है। जमीनी स्तर पर काम शुरू करने के लिए पुलिस से ट्रैफिक डायवर्जन प्लान तैयार करने को कहा गया है। विधानसभा चुनाव संपन्न होते ही पुलिस सर्वे कर प्लान तैयार करेगी।

सर्वे से यह जानकारी हासिल की जाएगी कि काम शुरू होने के बाद कहां-कहां ट्रैफिक का दबाव बढ़ सकता है। साथ ही दबाव को कम करने के लिए किस-किस जगह से ट्रैफिक को डायवर्ट किया जा सकता है। किन जगहों पर काम चलने के स्थायी रूप से पुलिस की तैनाती आवश्यक है, इस बारे में भी सर्वे से जानकारी हासिल की जाएगी।

पुराने गुरुग्राम के इलाके तक होना है विस्तार

मिलेनियम सिटी गुरुग्राम मेट्रो स्टेशन से आगे पुराने गुरुग्राम के इलाके में मेट्रो का विस्तार होना है। कॉरिडोर पुराने गुरुग्राम के भीड़भाड़ इलाके से होकर गुजरेगा। काम करने के लिए जगह-जगह बैरिकेडिंग करनी पड़ेगी। इससे सड़कों की चौड़ाई काफी कम हो जाएगी। ऐसे में ट्रैफिक का दबाव काफी बढ़ जाएगा।

ट्रैफिक डायवर्जन प्लान तैयार करने को कहा गया

दबाव न बढ़े इसके लिए पुलिस को ट्रैफिक डायवर्जन प्लान तैयार करने को कहा गया है। खासकर हीरो होंडा चौक से लेकर रेलवे स्टेशन के इलाके में 24 घंटे ट्रैफिक का दबाव रहता है। उद्योग विहार इलाके में भी सुबह आठ बजे से लेकर रात नौ बजे तक दबाव रहता है। दरअसल, कॉरिडोर कहीं औद्योगिक क्षेत्रों के नजदीक से तो कहीं क्षेत्रों के भीतर से होकर गुजरेगा।

प्रतिदिन लाखों लोग पहुंचते हैं गुरुग्राम

औद्योगिक क्षेत्रों में प्रतिदिन लाखों लोग काम करने के लिए पहुंचते हैं। सुबह एवं शाम के दौरान यानी ड्यूटी आने और ड्यूटी समाप्त कर जाने के दौरान कई इलाकों में रैली जैसी स्थिति रहती है। इस वजह से औद्योगिक क्षेत्रों में ट्रैफिक डायवर्ट करने के साथ ही ट्रैफिक पुलिस की सक्रियता भी बढ़ानी होगी।

28.5 किमी लंबे कॉरिडोर पर खर्च होंगे 5,452 करोड़

मिलेनियम सिटी गुरुग्राम मेट्रो स्टेशन से आगे एंबियंस मॉल के नजदीक साइबर सिटी में रैपिड मेट्रो स्टेशन तक 28.5 किलाेेमीटर लंबा नया कॉरिडोर बनेगा। इसके ऊपर 5,452 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इससे गुरुग्राम में मेट्रो का कॉरिडोर रिंगमेन सिस्टम की तरह दिखाई देगा।

जानें कौन-कौन से स्टेशन होंगे

मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम मेट्राे स्टेशन से आगे सेक्टर-45, साइबर पार्क, सेक्टर-47, सुभाष चौक, सेक्टर-48, सेक्टर-72ए, हीरो होंडा चौक, उद्योग विहार फेज-छह, सेक्टर-10, सेक्टर-37, बसई गांव, सेक्टर-9, सेक्टर-सात, सेक्टर-चार, सेक्टर-पांच, अशोक विहार, सेक्टर-तीन, बजघेड़ा रोड, पालम विहार एक्सटेंशन, पालम विहार, सेक्टर-23ए, सेक्टर-22, उद्योग विहार फेज-चार, उद्योग विहार फेज-पांच एवं साइबर सिटी में स्टेशन होगा। आगे रेजांग-ला चौक से दिल्ली में द्वारका तक भी मेट्रो का विस्तार होना है। प्रोजेक्ट को तैयार करने से लेकर आपरेशन तक की जिम्मेदारी गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (जीएमआरएल) के पास रहेगी।

फिलहाल पुलिस विधानसभा चुनाव में लगी है। चुनाव संपन्न होते ही जिन इलाकों से कॉरिडोर गुजरेगा, उन इलाकों का एक सप्ताह के भीतर सर्वे कराया जाएगा। इस तरह से ट्रैफिक डायवर्जन प्लान तैयार किया जाएगा, जिससे आगे कहीं दिक्कत न आए। प्लान बनाने के साथ ही लोगों को जागरूक भी किया जाएगा। -  विकास अरोड़ा, पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम

यह भी पढ़ेंः Gurugram Accident: आरोपी ड्राइवर पर कई धाराओं में केस दर्ज, रॉन्ग साइड से गाड़ी चलाने पर युवक की गई थी जान