Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Himachal News: सोलन में खुशवंत सिंह लिटफेस्ट का हुआ आगाज, भाग लेने के लिए पहुंचे कई साहित्यकार

हिमाचल के सोलन के कसौली क्लब में शुक्रवार से तीन दिवसीय खुशवंत सिंह लिटफेस्ट शुरू होगा। इसमें भाग लेने के लिए कई साहित्यकार कसौली पहुंच गए हैं। तीन दिन तक साहित्यकार राजनीतिज्ञ अभिनेता पूर्व सैन्य अधिकारी 21 सत्रों पर चर्चा करेंगे। राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय ज्वलंत मुद्दों पर भी साहित्यकार राय रखेंगे। भारत-कनाडा विवाद व इजरायल व फलस्तीन तनाव पर भी संवाद हो सकता है।

By Jagran NewsEdited By: Nidhi VinodiyaUpdated: Fri, 13 Oct 2023 03:47 PM (IST)
Hero Image
खुशवंत सिंह लिटफेस्ट की शुरुआत हो चुकी है, फाइल फोटो

जागरण संवाददाता, सोलन। सोलन कसौली क्लब में शुक्रवार से तीन दिवसीय खुशवंत सिंह लिटफेस्ट (Khushwant Singh Literature Festival) शुरू होगा। इसमें भाग लेने के लिए कई साहित्यकार कसौली पहुंच गए हैं। तीन दिन तक साहित्यकार, राजनीतिज्ञ, अभिनेता, पूर्व सैन्य अधिकारी 21 सत्रों पर चर्चा करेंगे। राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय ज्वलंत मुद्दों पर भी साहित्यकार राय रखेंगे।

Indo-Canadian Row पर हो सकती है चर्चा

स्पष्ट तौर पर ऐसे विषयों को चर्चा के लिए नहीं रखा गया है, लेकिन फिर भी भारत-कनाडा विवाद व इजरायल व फलस्तीन तनाव पर भी संवाद हो सकता है। 2012 से शुरू हुए खुशवंत सिंह लिटफेस्ट का यहां 12वां संस्करण
है। तीन दिन तक कई राज्यों के लोग भी इसे देखने के लिए पहुंचते हैं, जिससे कसौली के पर्यटन में भी भारी वृद्धि होती है।

आने वाले थे वरुण गांधी 

वरुण गांधी का लिटफेस्ट में आने का कार्यक्रम पारिवारिक कारणों के चलते रद हो गया है। उनका सत्र पहले दिन दोपहर तीन बजे था। लिटफेस्ट में कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर, अभिनेता राज बब्बर, अनूप सोनी, जूही बब्बर, इंद्राणी मुखर्जी, ब्रिटिश कोलंबिया के पूर्व प्रधानमंत्री उज्जवल दोसांझ, परकला प्रभाकर, टेनिस खिलाड़ी जयदीप मुखर्जी, अनिरुद्ध सूरी, प्रशांत रेड्डी, दिनेश ठाकुर, आरती कुमार राव, गोपाल कृष्णन, पत्रकार बरखा दत्त, सारा जैकब, अमृता त्रिपाठी, अंजुम हसन, मारिया गोरेट्टी, कुबरा सैत, एएस दुलत, बाची करकरिया, विक्रमजीत सिंह साहनी समेत कई हस्तियां शिरकत करेंगी। इनमें राज बब्बर, इंद्राणी मुखर्जी व उज्जल दोसांझ के सत्र आकर्षण का केंद्र रहेंगे।

आज इंद्राणी मुखर्जी, जयदीप मुखर्जी के सत्र होंगे

शुक्रवार को पहले दिन पहले सत्र में "व्हाइटर द रेवोल्यूशन" विषय पर परकला प्रभाकर व हरिंद्र बावेजा संवाद करेंगे। दूसरे सत्र में टेनिस खिलाड़ी जयदीप मुखर्जी, राहुल सिंह व आर. गोपालकृष्णन "लव आल टापिक्स" पर संवाद करेंगे। दोपहर बाद इंद्राणी मुखर्जी व बाची करकरिया "द सेकेंड बीकमिंग" विषय पर चर्चा करेंगी। उसके बाद अनिरुद्ध सूरी व जसप्रीत बिंद्रा "द फ्यूचर, हेयर एंड नाउ" विषय पर संवाद करेंगे। "द वे फॉरवर्ड फॉर इंडिया" पर प्रभाचंद्रन परिवर्तन के लिए एक दृष्टिकोण को लेकर चर्चा करेंगे।

Also Read: 

"ए वर्क इन प्रोग्रेस" विषय पर चर्चा

शाम के सत्र में मणिशंकर अय्यर, मालविका सांघवी व राहुल सिंह "द मल्टी हाइफनेट" पर चर्चा करेंगे। पूर्व रा चीफ एएस दुलत व हरिंद्र बवेजा "स्पाई स्टोरीज आर फारएवर" विषय पर संवाद करेंगे। अभिनेत्री कुब्रा सैत व लेखक बालाजी विट्ठल "ए वर्क इन प्रोग्रेस" विषय पर चर्चा करेंगे।

इन विषयों पर होंगे सत्र

दूसरे दिन बीयोंड फीयर, द टाइज दैट डिवाइड अस, फार्मेसी, हील देसेल्फ, डाक्युमेंटिंग द क्लाइमेट क्राइसिस: अनडूइंग सेंचुरीज आफ स्लो वायलेंस, व्हाई फ्लाइज, क्लबस एंड कंपनीज गो राउंड इन सर्कल, माय सेक्यूलर लेसन्स फ्राम द आर्मी विषय चर्चा में रहेंगे। अंतिम दिन द हैप्पीनेस हायपोथिसिस, लाइट कैमरा एक्शन, इट, ड्रिंक एंड बी मैरी, फार टुमारो यू मे डाइट, याद आती है, बीइंग मुस्लिम इन टुडेज इंडिया, वेहर वी बीलान्ग, न्यू वायस व न्यू रेवाल्यूशन्स पर सत्र होंगे।

Also Read: Himachal News: सर्दियों में बंद हो सकते हैं लाहौल और स्पीती के स्कूल, 24 घंटे दी जाएगी बिजली: सीएम सुक्खू