18-59 आयु के लोग 30 सितंबर तक लगवाएं सतर्कता टीका
वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचाव व इसकी रोकथाम के दृष्टिगत सरकार की ओर से विशेष अभियान के तहत व्यस्कों को सतर्कता डोज लगाई जा रही है। 15 जुलाई से 30 सितंबर तक चलाए जा रहे इस टीकाकरण अभियान में 18-59 आयु वर्ग के सभी लोगों का मुफ्त टीकाकरण किया जा रहा है। उपायुक्त राघव शर्मा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सतर्कता डोज के लिए जिला में इस आयु वर्ग में तीन लाख 32 हजार 716 व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाना है जिनमें से 17 जुलाई तक 505 व्यक्तियों को टीकाकरण किया जा चुका है। पहले यह टीका फ्री नहीं था लेकिन अब सरकार ने इस आयु वर्ग के लिए भी कोविड वैक्सीनेशन को निश्शुल्क कर दिया है।
संवाद सहयोगी, ऊना : वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचाव व इसकी रोकथाम के दृष्टिगत सरकार की ओर से विशेष अभियान के तहत व्यस्कों को सतर्कता डोज लगाई जा रही है। 15 जुलाई से 30 सितंबर तक चलाए जा रहे इस टीकाकरण अभियान में 18-59 आयु वर्ग के सभी लोगों का मुफ्त टीकाकरण किया जा रहा है। उपायुक्त राघव शर्मा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सतर्कता डोज के लिए जिला में इस आयु वर्ग में तीन लाख 32 हजार 716 व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाना है, जिनमें से 17 जुलाई तक 505 व्यक्तियों को टीकाकरण किया जा चुका है। पहले यह टीका फ्री नहीं था, लेकिन अब सरकार ने इस आयु वर्ग के लिए भी कोविड वैक्सीनेशन को निश्शुल्क कर दिया है।
जिला में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, फ्रंटलाईन वर्कर और 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के कुल एक लाख तीन हजार 340 व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाना है, जिनमें से 17 जुलाई तक 35501 व्यक्तियों को टीकाकरण किया जा चुका है।