Jammu Transfers: जम्मू-कश्मीर के राजस्व विभाग में बड़ा फेरबदल, 31 भूमि रिकॉर्ड अफसरों के हुए तबादले; अब कहां मिली तैनाती?
जम्मू-कश्मीर के राजस्व विभाग में रातोंरात 31 गिरदावरों के तबादले किए गए हैं। सभी भू-निरीक्षक अधिकारियों की लिस्ट जारी कर दी गई है।। डिवीजनल कमिश्नर जम्मू रमेश कुमार ने आदेश जारी कर स्थानांतरित किए गए गिरदावरों की सूची जारी कर दी है। गिरदावरों में अलताफ अहमद को सर्कल खास राजौरी राकेश गुप्ता को सर्कल लड्डन ऊधमपुर मोहम्मद अकसर गनई को डीसी कार्यालय में तैनाती दी गई है।
जागरण संवाददाता, जम्मू। जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने राजस्व विभाग की कार्यप्रणाली को और बेहतर बनाने के लिए 31 गिरदावरों यानी भू-अभिलेख निरीक्षक के तबादले किए हैं। डिवीजनल कमिश्नर जम्मू रमेश कुमार ने आदेश जारी कर स्थानांतरित किए गए गिरदावरों की सूची जारी की है।
सूची में शामिल गिरदावरों में अलताफ अहमद को सर्कल खास राजौरी, राकेश गुप्ता को सर्कल लड्डन ऊधमपुर, मोहम्मद अकसर गनई को डीसी कार्यालय राजौरी, सज्जाद हुसैन भट को तहसील कार्यालय किश्तवाड़, मसूद उल हुसैन को सर्कल छात्रू किश्तवाड़, सुशील कुमार को तहसील कार्यालय गुंडना, डोडा, नेक मोहम्मद को तहसील कार्यालय जम्मू पश्चिम, ताज मोहम्मद को सब रजिस्टरार विजयपुर कार्यालय, गणेश पाल सलमोत्रा को तहसील कार्यालय त्रेयाठ राजौरी शामिल हैं।
इन्हें मिली यहां तैनाती
इसके अलावा जावेद इकबाल को तहसील कार्यालय परगवाल जम्मू, राज कुमार को सर्कल 6 कठुआ, राज कुमार को सर्कल नंबर 5 लोंडी हीरानगर, फारूक अहमद को सर्कल पानसर हीरानगर, मुश्ताक अहमद गनई को सर्कल नंबर 7 अरनिया जम्मू, पंकज कुमार को सर्कल बड़ी ब्राह्मणा, अजय कुमार को सर्कल ऊधमपुर खास, मंसूर अली आमीन को सर्कल दलहोरी राजौरी, मोहम्मद इशाक को वर्कल 4 बेकन बनी कठुआ, मोहम्मद अहसान जरगर को डीसी किश्तवाड़, मोहम्मद खलील को डीसी राजौरी, सुरजीत कुमार को तहसील कार्यालय रामगढ़ सांबा, जोगेंद्र सिंह को सर्कल बलियां ऊधमपुर गणेश कुमार को एसडीएम जम्मू उत्तर, कालीदास को तहसील कार्यालय नगरोटा, कार सिंह को सर्कल ढींगा अम्ब कठुआ स्थानांतिरत किया है।अन्य गिरदावरों में शिशपाल सिंह को वर्कल 9 खेरी बिश्नाह, संजीव कुमार को एडीसी बिलावर कार्यालय, उत्तम सिंह को वर्कल चंदवान रियासी, बशीर अहमद को तहसील कार्यालय आरएसपुरा, सागिर अहमद को गिरदावर सर्कल हाद्रू मुट्ठी कठुआ भेजा गया है।यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: पीर-पंजाल की पहाड़ियों के बीच कमल खिलाने की जुगत में जुटी भाजपा, पीएम मोदी के दौरे से बदला माहौल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।