अटूट और आपार श्रद्धा! 94 लाख श्रद्धालुओं ने की मां वैष्णो देवी की यात्रा, एक दिन में पहुंचे 15 हजार भक्त
Mata Vaishno Devi Yatra नववर्ष के आगमन को लेकर मां वैष्णो देवी के आधार शिविर कटड़ा से लेकर भवन तक श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ रही है। कल 15 000 श्रद्धालुओं ने अपना पंजीकरण करवा कर मां वैष्णो देवी भवन की ओर रवाना हुए। जारी वर्ष में अब तक 94 लाख श्रद्धालु मां के चरणों में हाजिरी लगा चुके हैं।
इस साल 94 लाख भक्तों ने किए माता वैष्णों देवी के दर्शन
मां वैष्णो देवी यात्रा पर सुरक्षा सख्त
जागरण-भंडारो का हो रहा आयोजन
यह भी पढ़ें- अब माता वैष्णो देवी की यात्रा में नहीं होगी परेशानी, बार कोड स्कैन करते ही मिल जाएगा कमरा; श्रद्धालुओं को मिली ये सुविधा
वही, मां वैष्णो देवी के सभी प्रवेश द्वार दर्शनी ड्योढ़ी, नए ताराकोट मार्ग, कटड़ा हेलीपैड आदि स्थानों पर श्राइन बोर्ड के अधिकारियों व कर्मियों के अलावा सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। प्रत्येक श्रद्धालु को आरएफआइडी यात्रा कार्ड की जांच करने बाद ही उन्हें यात्रा पर जाने की अनुमति दी जा रही है।
वहीं, शुक्रवार को भी हेलीकॉप्टर सेवा, बैटरी कार सेवा, रोपवे केवल कार सेवा सुचारु रही। 27 दिसंबर को 25500 श्रद्धालुओं ने मां वैष्णो देवी के चरणों में हाजिरी लगाई थी। श्रद्धालु मां वैष्णो देवी की यात्रा करने के बाद आधार शिविर कटड़ा में जमकर खरीदारी कर रहे हैं, जिससे व्यापारियों के चेहरे खिले हुए हैं।
यह भी पढ़ें- Jammu Weather: गहराई धुंध...जम्मू ने भी ओढ़ी कोहरे की चादर, अभी नहीं मिलेगी रहात; पढ़ें अगले चार दिनों का मौसम अपडेट
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।