Move to Jagran APP

जम्मू-कश्मीर चुनाव के दूसरे चरण में 26 सीटों पर होगा मतदान, उमर अब्दुल्ला सहित 239 प्रत्याशियों का भाग्य दांव पर

Jammu Kashmir News जम्मू-कश्मीर में दूसरे चरण का मतदान बुधवार को होगा। इस चरण में 26 सीटों पर वोटिंग होगी। चुनाव को लेकर सभी तैयारियां कर ली गई हैं। चुनाव आयोग ने 3502 मतदान केंद्र बनाए हैं। इनमें 1056 शहरी मतदान केंद्र और 2446 ग्रामीण मतदान केंद्र हैं। वहीं इस इस चरण में उमर अब्दुल्ला जेकेपीसीसी अध्यक्ष तारिक हामिद कर्रा और भाजपा जम्मू-कश्मीर प्रमुख प्रमुख रविंदर रैना हैं।

By Agency Edited By: Prince Sharma Updated: Tue, 24 Sep 2024 07:15 PM (IST)
Hero Image
जम्मू-कश्मीर में दूसरे चरण के लिए बुधवार को होगी वोटिंग
पीटीआई, श्रीनगर। Jammu and Kashmir assembly elections: जम्मू-कश्मीर में बुधवार को होने वाले चुनाव के दूसरे चरण में 26 सीटों पर मतदान होगा। दूसरे चरण में 25 लाख से अधिक मतदाता 239 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।

ये विधानसभा क्षेत्र छह जिलों में फैले हैं। घाटी में तीन और जम्मू संभाग में इतने ही क्षेत्र हैं। चुनाव को लेकर एक अधिकारी ने बताया कि चुनावी भागीदारी को सुचारू और परेशानी मुक्त बनाने के लिए भारत के चुनाव आयोग ने इन क्षेत्रों में 3,502 मतदान केंद्र बनाए हैं।

इनमें 1,056 शहरी मतदान केंद्र और 2,446 ग्रामीण मतदान केंद्र हैं। अधिकारियों के अनुसार, पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए चुनाव आयोग के प्रयासों के तहत सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की सुविधा होगी।मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा।

उमर अब्दुल्ला सहित कई प्रत्याशियों की किस्मत का होगा फैसला

इस चरण के लिए मुख्य नाम पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, जेकेपीसीसी अध्यक्ष तारिक हामिद कर्रा और भाजपा जम्मू-कश्मीर प्रमुख प्रमुख रविंदर रैना हैं।

अब्दुल्ला गांदरबल और बडगाम सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि कर्रा सेंट्रल शाल्टेंग से चुनाव लड़ रहे हैं। रैना राजौरी जिले में अपनी नौशेरा सीट को बरकरार रखने की कोशिश करेंगे। जिसे उन्होंने 2014 के विधानसभा चुनावों में जीता था।

दूसरे चरण पर सभी की निगाहें लगी रहेंगी क्योंकि जेल में बंद अलगाववादी नेता सरजन अहमद वागे उर्फ ​​बरकती नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता इंजीनियर रशीद के खिलाफ लोकसभा चुनाव की सफलता को दोहराने की उम्मीद कर रहे हैं। बरकती बीरवाह और गांदरबल विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ रहे हैं। 

रशीद ने बारामूला सीट से लड़ा था चुनाव

रशीद इंजीनियर के नाम से मशहूर शेख अब्दुल रशीद ने इस साल की शुरुआत में तिहाड़ जेल से संसदीय चुनाव लड़ा था और फिर भी बारामूला संसदीय क्षेत्र से अब्दुल्ला को दो लाख से अधिक मतों के अंतर से हराने में सफल रहे थे।

विधानसभा चुनाव के इस दूसरे चरण में अन्य प्रमुख उम्मीदवार अपनी पार्टी के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी (चन्नपोरा), पूर्व मंत्री अली मोहम्मद सागर (खानयार), अब्दुल रहीम राथर (चरार-ए-शरीफ) और चौधरी जुल्फिकार अली (बुद्धल) और सैयद मुश्ताक बुखारी (सूरनकोट) हैं।

चौधरी जुल्फिकार अली और सैयद मुश्ताक बुखारी इस बार भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। 18 सितंबर को पहले चरण के मतदान में अनुमानित 61.38 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। तीसरे चरण के लिए 1 अक्टूबर को मतदान होगा। वहीं,  मतों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी।

श्रीनगर जिले की 93 सीटों पर होगा मतदान

इस चरण में श्रीनगर जिले में 93 उम्मीदवार मैदान में हैं, इसके बाद बडगाम जिले में 46, राजौरी जिले में 34, पुंछ जिले में 25, गांदरबल जिले में 21 और रियासी जिले में 20 उम्मीदवार मैदान में हैं।

श्रीनगर जिले में निर्वाचन क्षेत्र हैं

  • हजरतबल
  • खानयार
  • हब्बाकदल
  • लाल चौक
  • चन्नपोरा
  • जदीबल
  • सेंट्रल शाल्टेंग
  • ईदगाह

बडगाम जिले में निर्वाचन क्षेत्र हैं

  • बडगाम
  • बीरवाह
  • खानसाहिब
  • चरार-ए-शरीफ
  • चडूरा

गांदरबल जिले में दो निर्वाचन क्षेत्र हैं

  • कंगन (एसटी)
  • गंदेरबल।

जम्मू संभाग में जिन सीटों पर मतदान होना है

  • गुलाबगढ़ (एसटी)
  • रियासी
  • श्री माता वैष्णो देवी (रियासी जिले में)
  • कालाकोट-सुंदरबनी
  • नौशेरा
  • राजौरी (एसटी) (राजौरी जिले में)
  • बुधल (एसटी)
  • थन्नामंडी (एसटी)
  • सुरनकोट (एसटी)
  • पुंछ हवेली 
  • मेंढर (एसटी) (पुंछ जिला)
यह भी पढ़ें- Jammu Kashmir News: ऊधमपुर में भाजपा नेता के घर पर लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।