'मुखिया कहती हैं सिर्फ तुम्हीं से थोड़ी ले रहे' मनरेगा में बड़ा गड़बड़झाला; शिकायत के बाद एक्शन में अधिकारी
गिरिडीह में मनरेगा में धांधली का मामले सामने आया है। शिकायत मिलने के बाद अधिकारी एक्शन में हैं। इस मामले में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने बीडीओ को चिट्ठी लिखकर जांच की मांग करने का निर्देश दिया है। साथ ही एक हफ्ते के अंदर इस मामल की रिपोर्ट भी मांगी है। जानकारी के अनुसार जिले में इस तरह का यह कोई पहला मामला नहीं है।
By Jagran NewsEdited By: Shashank ShekharUpdated: Sat, 18 Nov 2023 03:29 PM (IST)
जागरण संवाददाता, गिरिडीह। गिरिडीह प्रखंड की सिकदारडीह पंचायत निवासी एक महिला ने उपायुक्त को पत्र लिखकर मनरेगा योजनाओं में गड़बड़ी की शिकायत की है।
मामले में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने प्रखंड विकास पदाधिकारी और प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी को मामले में जांच के आदेश दिए हैं और एक सप्ताह के अंदर संबंधित रिपोर्ट मांगी है।
'मुखिया कहती हैं, केवल तुम्हीं से थोड़ी ले रहे'
मामले में सिकदारडीह पंचायत निवासी आशा देवी ने कहा कि मनरेगा योजना के तहत उसे पशु शेड निर्माण की स्वीकृति मिली है। करीब डेढ़ लाख रुपये की लागत से योजना को पूरा किया जाना है।इसमें निर्माण सामग्री के मद में एक लाख 12 हजार रुपये खर्च करने का प्रावधान है, लेकिन मुखिया जमीला खातून एवं वेंडर द्वारा मात्र 30 हजार ही रुपये दिए जा रहे।काम को लेकर भी गलत डिमांड किया जा रहा है। इससे योजना खटाई में पड़ गई है। महिला ने उपायुक्त से मामले की शिकायत करते हुए कहा कि विरोध करने पर मुखिया कहती हैं कि ऊपर तक हिस्सा देना होता है।
'एक तुम ही थोड़ी हो, तुम्हारे जैसे 117 लोग पैसे दे रहे'
उनका कहना है कि योजना में पैसा देने वाली अकेले एक तुम ही थोड़ी हो, तुम्हारे जैसे 117 लोग पैसे दे रहे हैं। मुखिया का कहना है कि पैसा नहीं मिला तो काम नहीं होगा।
वहीं, अब इस संबंध में जब मुखिया से मिलने जाते हैं तो डांट कर भगा दिया जाता है। हर दिन मुखिया कल आने के लिए बोलती हैं। मनरेगा लाभुक ने कहा कि ऐसे तो सिर्फ अधिकारियों का ही विकास हो रहा है। धरातल पर स्थिति जस की तस है। उपायुक्त से गुहार लगाई कि मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।