Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Anti Naxal Operation: झारखंड में तबाही मचाने की तैयारी, बड़े पैमाने पर हैंड ग्रेनेड व गोला बारूद बरामद

Jharkhand Crime News झारखंड में सुरक्षा बलों को फिर एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सुरक्षा बलों ने नक्सल प्रभावित बूढ़ा पहाड़ से सटे थालिया एवं झंडी मुंडी पहाड़ पर सर्च आपरेशन के दौरान भारी संख्या में आइइडी हैंड ग्रेनेड और गोला बारूद बरामद किया है।

By Jagran NewsEdited By: M EkhlaqueUpdated: Tue, 18 Oct 2022 08:29 PM (IST)
Hero Image
Jharkhand News: झारखंड में सुरक्षा बलों ने बड़े पैमाने पर विस्फोटक बरामद किया है।

गढ़वा, जागरण संवाददाता। Anti Naxal Operation In Jharkhand कुछ दिनों पूर्व नक्सलियाें के चंगुल से मुक्त कराए गए बूढ़ा पहाड़ पर पुलिस को लगातार सफलता हासिल हो रही है। मंगलवार की सुबह सर्च अभियान के दौरान बूढ़ा पहाड़ से सटे थालिया व झंडी मुंडी पहाड़ से कोबरा 203 बटालियन ने भारी मात्रा में improvised explosive device आइइडी, तीन हैंड ग्रेनेड, हथियार एवं गोला बारूद सहित काफी मात्रा में अन्य सामग्री बरामद किया है।

झंडी मुंडी नामक पहाड़ से विस्फोट मिला

जानकारी के अनुसार, कोबरा 203 बटालियन के डिप्टी कमांडेंट जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में झारखंड पुलिस व सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में पुलिस को यह सफलता मिली है। बताया गया कि मंगलवार को सर्च अभियान के दौरान कोबरा बटालियन टीम को झंडी मुंडी नामक पहाड़ पर नक्सलियों द्वारा प्लास्टिक के तिरपाल से बनाए गए उनके कैंप पर नजर पड़ी। इसके बाद पूरी सावधानी बरतते हुए गहनता से इसकी जांच की गई। यहां नक्सलियों द्वारा छुपा कर रखे गये हथियार व विस्फोटक बरामद किया गया।

सुरक्षा बलों ने बरामद की यह सामग्री

बरामद किये गये सामान में 22 आइइडी, सात वीएचएफ सेट, दो वीएचएफ उपयोगकर्ता मैनुअल, 12 बैटरी, तीन एचई.36 ग्रेनेड, 160 मीटर केबल तार, 9 आइइडी सीरीज तंत्र, 26 डेटोनेटर, चार किलो केमिकल सहित भोजन बनाने और दैनिक उपयोग की सामग्री शामिल है।

शनिवार को भी बरामद हुआ था विस्फोटक

मालूम हो कि विगत शनिवार को भी कोबरा बटालियन को बड़ी सफलता हाथ लगी थी। चार आइइडी सहित अन्य सामग्री बरामद किए गए थे। बूढ़ा पहाड़ के झाउल डेरा में कोबरा बटालियन का अस्थाई कैंप होने से पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है। सर्च अभियान में हेड कांस्टेबल ब्रजेश कुमार, राकेश कुमार सिंह, गिरधारी, मोहम्मद हुसैन, महेंद्र कुमार, जवान लाल सिंह, अवधेश ओझा, बाल सिंह, विजय हदिया, विनोद कुमार सहित अन्य जवान शामिल थे।