Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

एनएच पर लगाएं सुरक्षा संबंधी संकेतक:डीसी

जासंसिमडेगाउपायुक्त सुशांत गौरव की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन

By JagranEdited By: Updated: Sat, 18 Dec 2021 09:13 PM (IST)
Hero Image
एनएच पर लगाएं सुरक्षा संबंधी संकेतक:डीसी

जासं,सिमडेगा:उपायुक्त सुशांत गौरव की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन हुआ। सड़क सुरक्षा के मद्देनजर समिति की बैठक में विस्तृत समीक्षा की गई। उपायुक्त ने सुलभ आवागमन एवं बेहतर पथ की सुविधा बहाल के दिशा में हुए वृक्षापतन के तहत एक पेड़ के बदले दस पेड़ लगाने का निर्देश दिया। जिले में अबतक के सबसे बेहतर सड़क निर्माण के रूप में एनएच 143 उभर कर सामने आया है।जिलेवासी के साथ आवागमन कर रहें यात्री एवं वाहन चालक भी सड़क निर्माण की सराहना कर रहें है।वहीं एनएच 143 कोलेबिरा से लेकर बांसजोर तक बेहतर आवागमन की सुविधा भी मिल रही है। उपायुक्त ने निर्माण कार्य की प्रशंसा की। साथ हीं सड़क का सौदर्यीकरण एवं सुरक्षा इंडीकेटर भी बेहतर तरीके से करने की बात कही। सड़क दुर्घटना के वक्त व्यक्ति के रक्त पूर्ति हेतु रोस्टर तैयार कर 30 दिन लगातार स्कूल, कॉलेज, सदर अस्पताल, बीरू अस्पताल, समाहरणालय परिसर एवं अन्य प्रमुख जगहों पर रक्तदान शिविर का आयोजन करने का निर्देश दिया। उन्होंने सड़क के समीप वाले विद्यालयों का विजिट कर प्राचार्य एवं शिक्षक के माध्यम से बच्चों में सड़क सुरक्षा के गुण को जागृत करने की बात कही।प्रार्चाय एवं शिक्षक बच्चों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करेंगे। जिले के सभी पेट्रोल पंप का विजिट कर एनओसी के मानकों के तहत वहां बहाल सुविधा का जायजा लेने को कहा। मानकों के आधार पर सभी सुविधाओं का टेबल तैयार कर एक-एक चीजों का मिलान करने की बात कही। जिस पेट्रोल पम्प का अच्छा प्रर्दशन रहेगा उन्हे पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने जिले के सभी वाहन चालकों का आई जांच कराने का निर्देश दिया।उपायुक्त ने रजिस्ट्रेशन फेल गाड़ियों की समीक्षा करने की

बात कही। कहा कि समुचित जांच के बाद ही रि-रजिस्ट्रेशन की कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा।इसके अलावे उन्होंने अन्य महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए।

बैठक में सिविल सर्जन, जिला परिवहन पदाधिकारी व समिति के सदस्य उपस्थित थें।