Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

ओलिपियन सलीमा का गांव बनेगा कृषि-हाकी का हब

जासंसिमडेगाउपायुक्त सुशांत गौरव सोमवार को ओलिपियन सलीमा टेटे के गांव बड़कीछापर में चल

By JagranEdited By: Updated: Tue, 21 Dec 2021 10:13 PM (IST)
Hero Image
ओलिपियन सलीमा का गांव बनेगा कृषि-हाकी का हब

जासं,सिमडेगा:उपायुक्त सुशांत गौरव सोमवार को ओलिपियन सलीमा टेटे के गांव बड़कीछापर में चल विकास कार्यों का जायजा लिया।उपायुक्त ने हॉकी चर्ट ग्राउंड के निर्माण कार्य में शिथिलता देख नाराजगी व्यक्त की।उन्होंने जिले के प्रखंडों में चल रह ग्राउंड निर्माण का अद्यतन प्रतिवदन की प्रति समर्पित करने की बात कही।साथ ही संवेदक के साथ बैठक कर अंतिम चेतावनी देते हुए निर्माण जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया।लापरवाह संवेदकों की सूची तैयार करते हुए ब्लैक लिस्टेड करने का भी निर्देश दिया।उपायुक्त ने कहा कि जिले में खेल को बढ़ावा दिया जा रहा है।जिला व प्रखंड स्तर पर स्टेडियम निर्माण की कवायदें की जा रही है। वित्तीय वर्ष 2022 के जनवरी माह में चर्ट ग्राउंड में खेल की सुविधा खिलाड़ियों को मिलने लगेगी। वहीं जिला स्तर पर भी एथलेटीक्स स्टेडियम एवं इन्डोर स्टेडियम निर्माण कार्य प्रगति पर है। बड़कीछापर में लगेगा लुकीबहार माडल :

सिमडेगा:उपायुक्त ने उपस्थित अधिकारी, मुखिया व ग्रामीणों के संग बड़कीछापर गांव का पैदल भ्रमण किया। गांव से होते हुए गिरमा नदी तक पहुंच कृषि कार्य को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लुकीबहार गांव में बहाल की गई कृषि के मॉडल पद्धति को बड़कीछापर में क्रियान्वयन सुनिश्चित करने की बात कही।सोलर आधारित लिफ्ट इरिगेशन,पानी संचयन हेतु चैकडेम का निर्माण,कृषि उपकरण एवं तकनीक की सुविधा देने की बात कही।जिससे कि ग्रामीण सालों भर कृषि कार्य कर सकें।डीसी

ने कार्यपालक अभियंता एमआई को चैकडैम निर्माण का प्रस्ताव समर्पित करने का निर्देश दिया। खेतों से होते हुए गिरमा नदी जाने के क्रम में उन्होने खाली पड़े भूमि व सरकारी भूमि के बारे मे भी जानकारी ली। भ्रमण के क्रम में मौके पर मौजूद अमीन से जमीन की उपलब्धता की समीक्षा की। बड़कीछापर में सरकारी भूमि काफी कम है, जिस कारण महत्वपूर्ण संरचनाओं के निर्माण हेतु उपायुक्त ने ग्रामीणों की सहमति लेकर आवश्यक निर्माण कार्य करने की कार्रवाई करने को कहा। सरकारी भूमि पर बोर्ड अधिष्ठापित करने का निर्देश दिया। बड़कीछापर गांव में हाई मास्क लाईट दो एवं स्ट्रीट लाईट का अधिष्ठापन किया जाएगा। विद्यालय में चारदीवारी नहीं होने की स्थिति को देखते हुए प्रस्ताव समर्पित करने की बात कही। पीसीसी निर्माण एवं कस्टम हायरिग सेन्टर हेतु भवन निर्माण का प्रस्ताव समर्पित करने को कहा। सभी जल मीनार के पास महिलाओं के लिए स्नानागार का निर्माण करने को कहा। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के द्वारा घर-घर नल से जल पहुंचाने हेतु योजना का क्रियान्वयन करने का निर्देश दिया। चापानल के समीप जमीन पर गिरे पानी के निकासी हेतु आवश्यक निर्माण करने की बात कही, जिससे पानी का जमाव न हो। ग्रामीणों से पूछा उनकी जरूरतें

सिमडेगा:उपायुक्त ने ग्रामीणों से मुलाकात की।गांव के आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली, साथ हीं ग्रामीणों से उनकी जरूरतों के बारे में भी पूरी

जानकारी ली।गांव के ग्रामीण युवा आनन्द डुंगडुंग ने खेल मैदान, सुंदरा बेहरा ने पानी, पेंशन, अगुस्ता बा: ने आवास, सुरेखा देबी, कान्ती डुंगडुंग, दीपक डुंगडुंग व उपस्थित ग्रामीणों ने उपायुक्त को गांव की वस्तु-स्थिति से रूबरू कराया। उपायुक्त ने बड़कीछापर में शुरू किये जा रहे विकास के कार्यों के बारे में भी जानकारी दी। अंचलाधिकारी को पूरे पंचायत में कैम्प आयोजित करते हुए श्रम निबंधन कराने का निर्देश दिया। वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना के दिशा में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र कुमार, जिला खेल पदाधिकारी तुषार राय, मुखिया व अन्य उपस्थित थे।