Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

दुम दबा कर भाग जाती है धूल-मिट्टी इन 2 इन 1 Vacuum Cleaners के सामने, घर के कोने तक रहती है इनकी पहुंच!

घर को साफ रखना है जरूरी पर झाड़ू पोछा लगाते-लगाते थक गए हैं आपके कोमल हाथ। तो देर किस बात कि यहां लिस्ट किए गए 2 इन 1 Vacuum Cleaner पर नजर डाले। इनके पावरफुल ब्लोअर की मदद से घर के कोने-कोने से धूल-मिट्टी का सफाया होता हैं और झाड़ू-पोछा लगाने की जरूरत नहीं पड़ती। क्लीनर से कार्पेट पर्दे और पेट के बाल भी आसानी से साफ हो जाते हैं।

By Khushi Varshney Edited By: Khushi Varshney Updated: Wed, 04 Sep 2024 06:39 PM (IST)
Hero Image
Best 2 in 1 Vacuum Cleaners : बेस्ट 2 इन 1 वैक्यूम क्लीनर

घर को साफ हर कोई रखना चाहता है लेकिन जब बात झाड़ू-पोछा की आती है तो सब सफाई के मामले में मात खा जाते हैं। इसलिए आपके लिए Automatic फॉर होम को लिस्ट किया है जिन्हें घर लाने के बाद आपको झाड़ू-पोछे से छुटकारा मिल जाता है। घर की इफेक्टिव क्लीनिंग के लिए मार्केट में कई वैक्यूम क्लीनर मिल जाएंगे। लेकिन ये 2 इन 1 हैं जिनमें वैक्यूम क्लीनर और ब्लोअर दोनों की सुविधा मिलती है। कुछ क्लीनर में मॉप भी आता है जो धूल को हटाने के बाद पानी से भी जगह को साफ करते हैं।

इनकी मदद से फर्श पर से धूल-मिट्टी साफ हो जाती है साथ इसे फर्नीचर, कार, कार्पेट, पर्दें और पेट के बाल भी को साफ करने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इन्हें Best Vacuum Cleaner in India की कैटेगरी में शामिल किया गया है। अगर बात हैंडल वाले क्लीनर की करें तो वो भी काफी लाइटवेट हैं जिन्हें कैरी कर सकते है। इनकी डिजाइन कॉम्पैक्ट जो घर के कोने-कोने में सफाई करने के लिए पहुंच जाते हैं। हाई सक्शन पावर की वजह से छोटे-छोटे तिनके भी इसकी चपेट में आ जाते हैं।

बेस्ट 2 इन 1 वैक्यूम क्लीनर (Best 2 in 1 Vacuum Cleaners) की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

घर की इफेक्टिव क्लानिंग के लिए बेस्ट वैक्यूम क्लीनर की लिस्ट नीचे जारी की गई है। पावरफुल सक्शन की वजह से इन्हें यूजर्स ने टॉप क्लास रेटिंग्स दी है। इस लिस्ट में Robot Vacuum Cleaner भी शामिल किए गए हैं जो अपने लेटेस्ट फीचर्स के कारण हाई डिमांड में हैं। इनका प्राइज भी अफोर्डेबल हैं।

1. Dyson V8 Absolute Vacuum Cleaner For Home

डायसन ब्रांड का वैक्यूम क्लीनर काफी वर्सेटाइल है जिसकी कॉम्पैक्ट और एर्गोनोमिक डिजाइन यूजर्स को बहुत पसंद आई है जिसकी वजह से इसे 5 में से 4.5 स्टार की रेटिंग मिली है। क्लीनर के हैंडल को बड़ाकर ऊचांई की जगह भी साफ कर सकता है और 0.3 माइक्रोन जितने छोटे 99.99% कणों को फँसा लेता है।

यहां देखें

डायसन वैक्यूम क्लीनर में 0.54 लीटर कैपेसिटी वाला बिन मिलता है। यह एक चारेज में 40 मिनट का रन टाइम देता है। यह हार्ड फर्श पर भी कम अवाज के साथ काम करता है। इसमें हैंडल दिया गया है जिससे फर्नीचर और सोफा जैसी चीजों को साफ करना आसान हो जाता है। Dyson Dry and Wet Vacuum Cleaner Price: Rs 29,898.

Dyson वैक्यूम क्लीनर के स्पेसिफिकेशन

  • ब्रांड: डायसन
  • मॉडल: V8 एब्सोल्यूट
  • कलर: ग्रे
  • प्रोडक्ट डायमेंशन: ‎22.4L x 25W x 126.6H सेंटीमीटर
  • वजन: 2 किलो 600 ग्राम
  • बिन कैपेसिटी: 0.54 लीटर
  • बैटरी लाइफ: ‎40 मिनट

खासियत

  • लाइटवेट
  • कॉम्पैक्ट डिजाइन
  • 0.3 माइक्रोन के कणों को भी फसा लेता है

कमी

  • कोई कमी नहीं लगी।

2. PHILIPS PowerPro Vacuum Cleaner Home

पावफुल साइक्लोन टेक्नोलॉजी के साथ आ रहा यह फिलिप्स वैक्यूम क्लीनर यूजर्स का फेवरेट है जिसे अच्छी रेटिंग मिली है। क्लीनर में मल्टीक्लीन नॉजल आता है जो हर तरह से फ्लोर पर सफाई करने में सक्षम है। फिलिप्स क्लीनर में H13 फिल्टर मिल रहा है जो 99.9% डस्ट को अपने अंदर समा लेता है। इसमें 1.5 लीटर कैपेसिटी का रिमुवेबल कंटेनर मिलता है जिसमें सारी गंदगी इकट्ठी होती है।

यहां देखें

इसका इस्तेमाल आप पर्दें, कार्पेट और फर्चीर की सफाई के लिए भी कर सकते है। इसमें 370 वॉट का सक्शन पावर मिलता है जो घर के कोने-कोने को साफ करने में मददगार है। वैक्यूम क्लीनर में टर्बो ब्रश आता है जो पालतू जानवरों के बाल और कार्पेट के रेशों को भी गराई से साफ करता है। PHILIPS Automatic Vacuum Cleaner Price: Rs 8,999.

PHILIPS वैक्यूम क्लीनर के स्पेसिफिकेशन

  • ब्रांड: फिलिप्स
  • कलर: ब्लैक - ब्लू
  • प्रोडक्ट डायमेंशन: 4.1L x 2.81W x 2.47H मीटर
  • वजन: 6 किलो 980 ग्राम
  • सक्शन पावर: 370 वॉट
  • बैटरी लाइफ: 2 दिन

खासियत

  • पहिया आता है
  • लाइटवेट
  • कॉम्पैक्ट डिजाइन
  • बैगलेस

कमी

  • कोई कमी नहीं है।

3. Haier Robot Vacuum Cleaner

हायर ब्रांड का वैक्यूम क्लीनर 2 इन 1 है वैक्यूम क्लीन और वेट मॉप दोनों की सुविधा मिलती है। तो झाड़ू के साथ पोछा लगाने का झंझट भी खत्म हो जाता है। यह Cleaning Robot अपने एडवांस फीचर्स के कारण काफी डिमांड में है। क्लीनर की खास बात है कि इसे रिमोट, ऐप और वॉइस असिस्टेंस की मदद से कंट्रोल कर सकते है। साथ ही यह अपनी लॉन्ग लाइफ बैटरी के लिए जाना जाता है। हायर क्लीनर में धूल-मिट्टी के लिए 600 मिलीलीटर का डस्टबिन और 350 मिलीलीटर का वॉटर टैंक दिया गया है।

यहां देखें

इसके पावरफुल 2200 पीए सक्शन की वजह से हर का कोना-कोना चमक जाता है। वैक्यूम क्लीनर की स्लीक डिजाइन है तो यह सोफा या बेड के नीचे जाकर भी सफाई करता है। इसमें टाइम शेड्यूल ऑप्शन भी मिलता है जिससे आप दुनिया के किसी भी कोने से इसे ऑपरेट कर सकते है। 2 in 1 Vacuum Cleaner Price: Rs 13,990.

Haier वैक्यूम क्लीनर के स्पेसिफिकेशन

  • ब्रांड: हायर
  • कलर: ब्लैक - सिल्वर
  • प्रोडक्ट डायमेंशन: ‎33L x 33W x 7.6H सेंटीमीटर
  • वजन: 4 किलो 990 ग्राम
  • सक्शन पावर: 2200 पीए
  • बैटरी लाइफ: ‎1.6 घंटे

खासियत

  • ऑटोमेटिक चार्जिंग
  • स्मार्ट सेंसर
  • 2 इन 1 मॉप और वैक्यूम क्लीनर
  • सफाई के लिए टाइम शेड्यूल
  • 350 मिलीलीटर का वॉटर टैंक
  • 600 मिलीलीटर डस्टबिन
  • रिमोट, गूगल वॉइज असिस्टेंस और एलेक्सा कंट्रोल
  • ऐप से ऑपरेट

कमी

  • कोई कमी नहीं है।

और पढ़ें: Vacuum Cleaner Under 25000 यहां क्लिक करें

4. AGARO Rapid Vacuum Cleaner For Home

अगारो ब्रांड का वैक्यूम क्लीनर घर की इफेक्टिव सफाई के लिए एकदम बेस्ट है जिसे यूजर्स ने भी काफी पसंद किया है। यह ड्राय और गीले कूड़े को साफ कर देता है। यह 2 इन 1 है जिसमें पावरफुल ब्लोअर की सुविधा मिलती है। क्लीनर में 1000 वॉट की मोटर है और 16.5 kPa का स्ट्रॉन्ग सक्शन मिलता है। इसमें मल्टी पर्पस ब्रेश मिलता है जिससे सोफा, फर्नीचर, कार और कार्पेट भी साफ हो जाता है। क्लीनर में अटेच पाइप 1.5 मीटर की है जो कोने-कोने में पहुंच कर धूल-मिट्टी को खीच लेता है।

यहां देखें

अगारो क्लीनर में 10 लीटर कैपेसिटी वाला डस्टबिन मिलता है। तेज सफाई के लिए इसे Best Vacuum Cleaner इन इंडिया की कैटेगरी में शामिल किया गया है। यह 360 डिग्री डायरेक्शन में क्लीन करता है और आसानी से मूव करने के लिए पहिए लगे हुए हैं। वैक्यूम क्लीनर की मजबूत प्लास्टिक बॉडी है, यह सालों साल घर की सफाई के लिए मददगार रहेगा। AGARO Dry and Wet Vacuum Cleaner Price: Rs 3,499.

AGARO वैक्यूम क्लीनर के स्पेसिफिकेशन

  • ब्रांड: अगारो
  • कलर: ब्लैक: रेड
  • प्रोडक्ट डायमेंशन: ‎13L x 13W x 19.9H सेंटीमीटर
  • वजन: 4 किलो 620 ग्राम
  • सक्शन पावर: 16.5 kPa
  • नॉइस लेवल: 60 डीबी
  • डस्टबिन कैपेसिटी: 10 लीटर

खासियत

  • पावरफुल ब्लोअर
  • वेट और ड्राय क्लीनिंग
  • मल्टी पर्पस ब्रेश मिलता है

कमी

  • कोई कमी नहीं है।

5. Eureka Forbes Lvac Voice Nuo Robot Vacuum Cleaner

यूरेका फोर्ब्स ब्रांड का वैक्यूम क्लीनर नेक्स्ट लेवल स्मार्ट परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है। यह 2700Pa के पावरफुल सक्शन के साथ आता है जो घर के कोने-कोने से सफाई कर देता है। इफेक्टिव क्लीनिंग के लिए इसमें AI स्पोर्ट मिल रहा है। यह Cleaning Robot भारतीय घरों की वुडन, टाइल, मार्बल और हर तरह की फ्लोर को साफ करने के लिए परफेक्ट चॉइस है। 3 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ आ रहा यह क्लीनर बिना अवाज करे काम करता है।

यहां देखें

रोबोटिक क्लीनर झाड़ू-पोछा दोनों का काम करता है, इसमें मॉब सुविधा भी मिल जाती है। यूरेका फोर्ब्स क्लीनर एलेक्सा, वॉइस असिस्टेंस, ऐप और गूगल असिस्टेंस की मदद से ऑपरेट किया जाता है। इसमें स्मार्ट सेंसर लगे हुए हैं जो हर बाधा को डिटेक्ट कर लेता है जिसे क्लीनर की सीडियों से गिरने का डर भी नहीं रहता है। Eureka Forbes Automatic Vacuum Cleaner Price: Rs 24,999.

Eureka Forbes वैक्यूम क्लीनर के स्पेसिफिकेशन

  • ब्रांड: यूरेका फोर्ब्स
  • कलर: ब्लैक: ब्लैक
  • प्रोडक्ट डायमेंशन: ‎34.5L x 34.5W x 14H सेंटीमीटर
  • वजन: 2 किलो 650 ग्राम
  • सक्शन पावर: 16.5 kPa
  • नॉइस लेवल: 60 डीबी
  • डस्टबिन कैपेसिटी: 10 लीटर

खासियत

  • ‎एंटी-टकराव
  • स्मार्ट मैपिंग
  • एंटी-फॉल
  • ऑटो-डॉकिंग
  • AI स्पोर्ट

कमी

  • कोई कमी नहीं है।

बेस्ट 2 इन 1 वैक्यूम क्लीनर के और विकल्पों की जानकारी लेने के लिए यहां क्लिक करें

Best 2 in 1 Vacuum Cleaners के बारे में पूछे जाने वाले सवाल

1. वैक्यूम क्लीनर किस काम आते हैं?

घर की सफाई के लिए Vacuum Cleaner Home इस्तेमाल किए जाते हैं। इनसे सारी धूल-मिट्टी पूरी तरह से खत्म हो जाती है। इन्हें सोफा, पर्दों और कार्पेट साफ करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

2. कितने सक्शन का क्लीनर घर के लिए बेहतर रहेगा?

दरअसल Vacuum Cleaner Home कम से कम 1800-2400 मिमी पावर के होने चाहिए। अगर आप 2000 मिमी का क्लीनर देख रहे हैं तो रोबोटिक क्लीनर अच्छा ऑप्शन रहेगा।

3. भारत में कौन से ब्रांड का वैक्यूम क्लीनर के लिए सर्वश्रेष्ट हैं?

यहां आपको Best Vacuum Cleaner In India के टॉप ब्रांड्स के विकल्प दिए हैं -

Dyson Vacuum Cleaner

PHILIPS Vacuum Cleaner

आईलाइफ Cleaning Robot

Haier Vacuum Cleaner

AGARO Vacuum Cleaner

डिस्क्लेमर : इस लेख के निर्माण में जागरण के पत्रकार शामिल नहीं हैं और यहां कीमतें भी अमेजन के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। ऊपर दिए गए सभी प्रोडक्ट यूजर रेटिंग के आधार पर रखे गए हैं, जिनकी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवाद के लिए जागरण उत्तरदायी नहीं है।