MP News: पड़ोसी के खेत में खुदे बोरवेल में 200 फीट नीचे गिरी ढाई साल की बच्ची, रेस्क्यू टीम रवाना
गांव के लोगों ने बताया कि बच्ची के साथ यह हादसा उस वक्त हुआ जब वह खेल रही थी। घटना का पता चलते ही दुर्घटना स्थल के आसपास बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए है। वहीं ग्रामीणों ने आनन-फानन में इस बात की सूचना प्रशासन को दी जिसके तुरंत बाद जिला मुख्यालय से प्रशासनिक अमले सहित एनडीआरएफ की रेस्क्यू टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है।
सीहोर, जेएनएन। मध्यप्रदेश में सीहोर जिले के बड़ी मुंगावली गांव में मंगलवार को हड़बड़ी मच गई, जब पता चला की गहरे बोरवेल में एक बच्ची गिर गई। बता दें कि खुले पड़े बोर में गिरी बच्ची महज ढाई साल की है। गांव के लोगों ने बताया कि बच्ची के साथ यह हादसा उस वक्त हुआ जब वह खेल रही थी।
रेस्क्यू दल घटनास्थल के लिए हुआ रवाना
घटना का पता चलते ही दुर्घटना स्थल के आसपास बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए है। वहीं ग्रामीणों ने आनन-फानन में इस बात की सूचना प्रशासन को दी, जिसके तुरंत बाद जिला मुख्यालय से प्रशासनिक अमले सहित एनडीआरएफ की रेस्क्यू टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। साथ में आक्सीजन सिलेंडर ले जाया गया है।