Move to Jagran APP

हमास के साथ चल रहे जंग के बीच इजरायल के महावाणिज्य दूत ने की वीर सावरकर स्मारक में शस्त्र पूजा

इजरायल के महावाणिज्य दूत कोब्बी शोशानी ने वीर सावरकर स्मारक में शस्त्र पूजा की। शोशानी ने अपने एक्स एकाउंट पर लिखा यतो धर्मस्ततो जय। दशहरा बुराइयों पर अच्छाइयों के विजयोत्सव का दिन है। आज हमने मुंबई के सावरकर स्मारक पर जाकर छत्रपति शिवाजी महाराज एवं वीर सावरकर को श्रद्धांजलि अर्पित की एवं शस्त्र पूजन किया।

By Jagran NewsEdited By: Nidhi AvinashUpdated: Mon, 23 Oct 2023 09:45 PM (IST)
Hero Image
इजरायल के महावाणिज्य दूत ने की वीर सावरकर स्मारक में शस्त्र पूजा (Image: X/@KobbiShoshani)
राज्य ब्यूरो, मुंबई। इजरायल के महावाणिज्य दूत (कान्सल जनरल) कोब्बी शोशानी सोमवार को मुंबई के शिवाजी पार्क स्थित वीर सावरकर स्मारक पर छत्रपति शिवाजी महाराज और विनायक दामोदर सावरकर से प्रेरणा लेने पहुंचे। उन्होंने वहां विजयदशमी की पूर्व संध्या पर शस्त्र पूजा भी की।

भारत के दोनों महापुरुषों को नमन करने के बाद शोशानी ने अपने एक्स एकाउंट पर लिखा, यतो धर्मस्ततो जय:। दशहरा बुराइयों पर अच्छाइयों के विजयोत्सव का दिन है। आज हमने मुंबई के सावरकर स्मारक पर जाकर छत्रपति शिवाजी महाराज एवं वीर सावरकर को श्रद्धांजलि अर्पित की एवं शस्त्र पूजन किया।

रंजीत सावरकर भी थे मौजूद

इजरायल इस समय हमास के साथ अपने उच्च नैतिक मूल्यों एवं आधुनिक अस्त्र-शस्त्रों से युद्ध कर रहा है, और वह जीतेगा। इस अवसर पर सावरकर के पौत्र रंजीत सावरकर भी उनके साथ थे। गौरतलब है कि छत्रपति शिवाजी महाराज ने उत्तर के मुगल साम्राज्य एवं दक्षिण के आदिलशाही साम्राज्य के विरुद्ध जीवनभर युद्ध किया और औरंगजेब जैसे शक्तिशाली आक्रांता को महाराष्ट्र पर कब्जा नहीं करने दिया।

कांग्रेस करती वीर सावरकर की आलोचना

दूसरी ओर विनायक दामोदर सावरकर न सिर्फ अंग्रेजों के विरुद्ध लड़ने के लिए जाने जाते हैं, बल्कि भाजपा जैसे राजनीतिक दल एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जैसे सामाजिक संगठन उनके विचारों को अपनी थाती समझते हैं। जबकि, कांग्रेस हमेशा वीर सावरकर की आलोचना करती है।

यह भी पढ़े: Israel Hamas War: हमास के आतंकियों ने शवों के नीचे रखा विस्फोटक, स्कूली बच्चों के बैग में छिपाए बम; मंसूबा जान कांप जाएंगे आप

यह भी पढ़े: Bangladesh Train Accident: बांग्लादेश में दो ट्रेनें आपस में टकराईं, 15 लोगों की मौत; कई घायल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।