Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Mumbai building fire: अंधेरी पूर्व की इमारत में लगी आग, 2 नवजात शिशुओं सहित 33 लोगों को बचाया गया

महाराष्ट्र के अंधेरी पूर्व में स्थित एक इमारत में शनिवार को आग लग गई। जिसके बाद इमारत से दो नवजात शिशुओं सहित तैंतीस लोगों को बचाया गया है। अधिकारियों के मुताबिक ये घटना शनिवार सुबह की है। आग लगने का मुख्य कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने पहुंच कर आग पर काबू पाया।

By Jagran NewsEdited By: Versha SinghUpdated: Sat, 09 Sep 2023 03:07 PM (IST)
Hero Image
अंधेरी पूर्व की इमारत में लगी आग (फाइल फोटो)

मुंबई (महाराष्ट्र), एजेंसी। महाराष्ट्र के अंधेरी पूर्व में स्थित एक इमारत में शनिवार को आग लग गई। जिसके बाद इमारत से दो नवजात शिशुओं सहित तैंतीस लोगों को बचाया गया है।

अधिकारियों के मुताबिक, ये घटना शनिवार सुबह की है। आग लगने का मुख्य कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने पहुंच कर आग पर काबू पाया। अधिकारियों ने बताया कि किसी के घायल या हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।

मामले की आगे की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें- Maharashtra: डिप्टी CM फडणवीस को बड़ी राहत, चुनावी हलफनामे से जुड़े मामले में कोर्ट ने किया बरी

यह भी पढ़ें- Mumbai: एयर होस्टेस की हत्या का आरोपी पुलिस हिरासत में मृत पाया गया, फंदे से लटकता मिला शव