Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Share Market Holiday: स्वतंत्रता दिवस पर शेयर बाजार में छुट्टी, आज नहीं होगी शेयरों की खरीद-बिक्री

Share Market Holiday स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज भारतीय शेयर बाजार बंद रहेगा। इस दिन इक्विटी सेगमेंट डेरिवेटिव सेगमेंट और एसएलबी सेगमेंट तीनों बंद रहेंगे। इसी के साथ करेंसी डेरिवेटिव सेगमेंट में कारोबार नहीं होगा। इस महीने 15 अगस्त के अलावा शेयर बाजार में और कोई छुट्टी नहीं है। अब अगली छु्ट्टी 19 सितंबर 2023 को गणेश चतुर्थी के दिन होगी।

By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Tue, 15 Aug 2023 09:36 AM (IST)
Hero Image
15 अगस्त को सभी सेगमेंट में कारोबार बंद रहेगा।

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। 77वें स्वतंत्रता दिवस के कारण शेयर बाजार में मंगलवार को अवकाश है। 15 अगस्त को बीएसई (बॉम्वे स्टॉक एक्सचेंज) और एनएसई (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) पर कारोबार पूरी तरह से बंद रहेगा। इस दौरान किसी भी प्रकार का लेनदेन यानी शेयरों की खरीद-बिक्री शेयर बाजार में नहीं होगी। अब बाजार कल यानी बुधवार (16 अगस्त) को खुलेगा।

किन-किन सेगमेंट में बंद रहेगा कारोबार?

बीएसई की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, इस दिन इक्विटी सेगमेंट, डेरिवेटिव सेगमेंट और एसएलबी सेगमेंट तीनों बंद रहेंगे। इसी के साथ करेंसी डेरिवेटिव सेगमेंट में कारोबार बंद रहेगा।

क्या कमोडिटी मार्केट में कारोबार होगा?

कमोडिटी में डेरिवेटिव सेगमेंट और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीप्ट में कारोबार पूरे दिन बंद रहेगा। इसका मतलब यह है कि एमसीएक्स और एनसीडीईएक्स में सुबह और शाम के सत्र में कारोबार पूरी तरह से बंद रहेगा। सुबह का सत्र 9 बजे से शाम 5 बजे तक होता है। शाम का सत्र 5 बजे से शुरू होकर रात 11:30/11:55 तक खत्म होता है।

2023 में शेयर बाजार की छुट्टियां

इस महीने 15 अगस्त के अलावा शेयर बाजार में और कोई छुट्टी नहीं है। अब अगली छु्ट्टी 19 सितंबर 2023 को गणेश चतुर्थी के दिन होगी। इसके बाद 2 अक्टूबर को गांधी जंयती, 24 अक्टूबर को दशहरा, 14 नंवबर को दिवाली, 27 नंवबर को गुरुनानक जयंती और 25 दिसंबर को क्रिसमस के चलते शेयर बाजार बंद रहेगा।

शेयर बाजार में कारोबार

सोमवार को भारतीय बाजार गिरावट के साथ खुले थे और दिन के दौरान बाजार में रिकवरी देखने को मिली। हालांकि, बाजार लगभग सपाट बंद हुए।

सेंसेक्स 79.27 अंक या 0.12 प्रतिशत बढ़कर 65,401.92 अंक और निफ्टी 6.25 अंक या 0.03 प्रतिशत बढ़कर 19,434.55 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी के 31 शेयरों नुकसान हुआ, जबकि 19 शेयर हरे निशान में बंद हुए। मिडकैप इंडेक्स में 0.44 प्रतिशत और स्मॉल कैप इंडेक्स में 0.55 प्रतिशत की गिरावट हुई थी।