Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

CGPSC Revised Exam Schedule 2022 Out: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग माइन्स इंस्पेक्टर समेत अन्य पदों के लिए बदली परीक्षा तिथि, यहां पढ़ें नई डेट

CGPSC Revised Exam Schedule 2022 Out छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने माइन्स इंस्पेक्टर सहित अन्य पदों के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा तिथियों को संशोधित कर दिया है। इसके अनुसार अब 24 जून 2022 को होने वाली यह परीक्षा अब 30 जून को कराई जाएगी।

By Nandini DubeyEdited By: Updated: Thu, 28 Apr 2022 12:19 PM (IST)
Hero Image
GPSC Revised Exam Schedule 2022 Out: माइन्स इंस्पेक्टर सहित अन्य पदों के लिए परीक्षा तिथि को संशोधित कर दिया है।

नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। CGPSC Revised Exam Schedule 2022 Out: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने माइन्स इंस्पेक्टर सहित अन्य पदों के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा तिथियों को संशोधित कर दिया है। इसके अनुसार, 24 जून को आयोजित होने वाली यह परीक्षा अब 30 जून को आयोजित की जाएगी। सीजीपीएससी ने माइन्स इंस्पेक्टर (Mines Inspector) के अलावा कई अन्य पदों के लिए भी परीक्षा की तिथियों को रिवाइज्ड किया है। इनमें असिस्टेंट जियोलॉजिस्ट और पुलिस उपाधीक्षक (Deputy Superintendent )(रेडियो)-2022 के पद के लिए लिखित परीक्षा शामिल हैं। इसके तहत, इन पदों के लिए भी परीक्षाएं अब 24 जून, 2022 को होने के बजाए 30 जून, 2022 को कराई जाएगी। इस संबंध में आयोग ने ऑफिशियल वेसबाइट @psc.cg.gov.in पर आधिकारिक सूचना अपलोड की है। अब ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस एग्जाम में शामिल होने वाले हैं, वे पोर्टल पर लॉगइन करके डिटेल्स चेक कर सकते हैं।

CGPSC Revised Exam Schedule 2022: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग माइन्स इंस्पेक्टर सहित अन्य पदों के लिए रिवाइज्ड शेड्यूल ऐसे करें चेक

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग माइन्स इंस्पेक्टर सहित अन्य पदों के लिए रिवाइज्ड शेड्यूल चेक करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाएं। इसके बाद, होम पेज पर उपलब्ध टाइटल सेक्शन में जाएं। यहां होम पेज पर दिए गए लिंक-संशोधित परीक्षा अनुसूची - खनन अधिकारी, सहायक भूविज्ञानी-2022 और पुलिस उपाधीक्षक (रेडियो)-2022 (27-04-2022) पर क्लिक करें। अब एक नई विंडो खुलेगी जहां आपको सीजीपीएससी संशोधित परीक्षा अनुसूची 2022 का पीडीएफ मिलेगा। इसके बाद, पीडीएफ डाउनलोड करें और इसे अपने भविष्य के संदर्भ के लिए सहेजेंकर रख लें।