Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

DSSSB JSA Answer Key 2022 रिलीज, 1 मई तक dsssb.gov.in पर दर्ज कराएं आपत्ति

DSSSB की ओर से जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट JSA परीक्षा का आयोजन 01 अप्रैल 02 अप्रैल (शनिवार) 03 अप्रैल 04 अप्रैल 05 अप्रैल 06 अप्रैल 07 अप्रैल 08 अप्रैल 09 अप्रैल 16 अप्रैल और 23 अप्रैल 2022 को आयोजित की गई थी।

By Nandini DubeyEdited By: Updated: Thu, 28 Apr 2022 11:07 AM (IST)
Hero Image
DSSSB JSA Answer Key 2022: डीएसएसएसबी जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट (Junior Secretarial Assistant JSA) आंसर-की रिलीज हो गई है।

नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। DSSSB JSA Answer Key 2022: डीएसएसएसबी जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट (Junior Secretarial Assistant JSA) आंसर-की रिलीज हो गई है। दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (Delhi Subordinate Service Selection Board, DSSSB) ने ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.gov.in पर JSA के साथ-साथ टेक्निकल असिस्टेंट (Technical Assistant, Modern Office Practice) स्कोर रिलीज किए हैं। ऐसे में जो भी अभ्यर्थी इस एग्जाम में शामिल हुए थे, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉगइन करके अपना स्कोर डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवार ध्यान दें कि नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके भी उम्मीदवार आंसर-की को डाउनलोड कर सकते हैं। 

DSSSB JSA Answer Key 2022: डीएसएसएसबी JSA और टेक्निकल असिस्टेंट आंसर-की ऐसे करें डाउनलोड

डीएसएसएसबी जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट JSA और टेक्निकल असिस्टेंट आंसर-की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले डीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट यानी dsssb.gov.in पर जाएं। इसके बाद, अप्रैल 2022 के महीने में आयोजित डीएसएसएसबी परीक्षाओं के लिए 'ऑब्जेक्शन मैनेजमेंट लिंक' पर क्लिक करें। यह एक नए पेज पर रीडायरेक्ट करेगा जहां आपको अपना आवेदन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी। इसके बाद, डीएसएसएसबी 44/21 उत्तर कुंजी डाउनलोड करें। इसके बाद उसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।

इसके अलावा, जिन उम्मीदवारों को लगता है कि उनके उत्तर की जांच ठीक नहीं हुई है तो वे इसके लिए आपत्ति उठा सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को निर्धारित लिंक पर ऑनलाइन मोड के माध्यम से किसी भी उत्तर के संबंध में आपत्तियां, यदि कोई हो तो दर्ज करानी होगी। इसके लिए अभ्यर्थियों को 01 मई 2022 तक का मौका दिया गया है। एक और बात का अभ्यर्थी ध्यान दें कि इसके लिए उम्मीदवारों को शुल्क देना होगा। 

DSSSB की ओर से जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट JSA परीक्षा का आयोजन 01 अप्रैल, 02 अप्रैल (शनिवार), 03 अप्रैल, 04 अप्रैल, 05 अप्रैल, 06 अप्रैल, 07 अप्रैल, 08 अप्रैल, 09 अप्रैल, 16 अप्रैल और 23 अप्रैल 2022 को आयोजित की गई थी वहीं DSSSB टेक्निकल असिस्टेंट की परीक्षा 23 अप्रैल को आयोजित की गई थी।