Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

SSC Exam 2022: एमटीएस और हवलदार भर्ती परीक्षा 5 जुलाई से, पदों की संख्या बढ़कर 7301 हुई, आवेदन 30 अप्रैल तक

SSC MTS Havaldar Exam 2021-22 स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने मल्टी टास्किंग स्टाफ और हवलदार भर्ती परीक्षा के पहले चरण पेपर 1 की तिथि घोषित कर दी है। इसके साथ ही आयोग ने इस भर्ती से भरी जाने वाली रिक्तियों की संख्या भी बढ़ा दी है।

By Rishi SonwalEdited By: Updated: Thu, 28 Apr 2022 08:00 AM (IST)
Hero Image
SSC MTS एवं हवलदार परीक्षा 2021-22 के लिए आवेदन 30 अप्रैल तक एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट, ssc.nic.in पर करें।

नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। SSC MTS & Havaldar Exam 2021-22: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने मल्टी टास्किंग (नॉन-टेक्निकल) स्टाफ और हवलदार (सीबीआइसी एवं सीबीएन) परीक्षा 2021 के पहले चरण यानि पेपर 1 की तारीख की घोषणा कर दी है। आयोग द्वारा बुधवार, 27 अप्रैल 2022 को जारी नोटिस के अनुसार, एसएससी द्वारा एमटीएस एवं इस साल संयुक्त रूप से की जा रही हवलदार भर्ती के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया के अंतर्गत पेपर 1 का आयोजन 5 जुलाई से 22 जुलाई 2022 तक विभिन्न निर्धारित तारीखों पर किया जाएगा। हालांकि, एसएससी ने अपने नोटिस में कहा है कि घोषित परीक्षा तारीखें प्रस्तावित हैं और कोविड-19 महामारी की तत्कालीन परिस्थितियों के चलते इनमें बदलाव संभव है।

इस लिंक से देखें SSC MTS और हवलदार परीक्षा 2021-22 नोटिस

पदों की संख्या बढ़कर 7301 हुई

एसएससी ने एमटीएस और हवलदार भर्ती परीक्षा की तारीख की घोषणा के साथ ही साथ इस चयन प्रक्रिया के माध्यम में भरी जाने वाली रिक्तियों की संख्या में बढ़ोत्तरी की घोषणा की। आयोग द्वारा बुधवार को ही जारी एक अन्य नोटिस के अनुसार, SSC MTS और हवलदार परीक्षा 2021 के माध्यम से अब कुल 7301 रिक्तियों के लिए उम्मीदवारों की चयन किया जाएगा। इनमें से 3698 रिक्तियां मल्टी टास्किंग स्टाफ की हैं जबकि शेष 3603 हवलदार (सीबीआइसी और सीबीएन) की हैं।

आवेदन 30 अप्रैल तक

दूसरी तरफ, उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि SSC MTS और हवलदार परीक्षा 2021 के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है, जिसकी आखिरी तारीख 30 अप्रैल 2022 निर्धारित है। ऐसे में जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट, ssc.nic.in पर रजिस्ट्रेशन करके और फिर आवंटित रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन करके सम्बन्धित पद (एमटीएस या हवलदार या दोनो) के लिए अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए की आवेदन के समय उन्हें आयोग द्वारा निर्धारित शुल्क का भुगतान भी करना होगा, जिसकी ऑनलाइन भुगतान की तारीख 30 अप्रैल ही है। हालांकि, ऑफलाइन मोड में शुल्क 4 मई तक जमा होंगे, जिसके लिए 30 अप्रैल तक चालान जेनरेट करना होगा।

SSC MTS परीक्षा 2021 अधिसूचना लिंक

इस लिंक से करें आवेदन

यह भी पढ़ें - SSC MTS: केंद्रीय मंत्रालयों एवं विभागों में 10वीं पास के लिए हजारों सरकारी नौकरियों का ऑप्शन है एमटीएस परीक्षा