Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

'एक देश एक चुनाव' पर कोविंद ने पूर्व न्यायाधीशों और पूर्व चुनाव आयुक्त के साथ की चर्चा, उच्च स्तरीय समिति कर रही है मंथन

कोविंद ने एक देश एक चुनाव की संभावनाओं पर पूर्व चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा के साथ भी चर्चा की। उच्च स्तरीय समिति की चर्चा और मंथन की प्रक्रिया अभी जारी रहेगी। समिति विचार विमर्श की प्रक्रिया में देश के आम नागरिकोंराजनैतिक दलों सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीशों प्रख्यात न्यायविदोंसंविधान के जानकारों और पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्तों से परामर्श होता है और उनके सुझाव मंगाए जाते हैं।

By Jagran News Edited By: Babli Kumari Updated: Thu, 18 Jan 2024 08:59 PM (IST)
Hero Image
एक देश एक चुनाव पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने की चर्चा (फाइल फोटो)

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। एक देश एक चुनाव पर विचार विमर्श के लिए बनी उच्च स्तरीय समिति मंथन कर रही है। इस संबंध में उच्च स्तरीय समिति के अध्यक्ष भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पूर्व न्यायाधीशों और पूर्व चुनाव आयुक्त से मुलाकात कर एक साथ चुनाव की संभावनाओं पर चर्चा और मंथन किया।

समिति के अध्यक्ष ने मद्रास उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश मुनीश्वर नाथ भंडारी से बुधवार को दिल्ली में मुलाकात की और गुरुवार को दिल्ली उच्च न्यायालय की पूर्व मुख्य न्यायाधीश जी रोहिणी के साथ विचार विमर्श किया।

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पूर्व चुनाव आयुक्त के साथ की चर्चा

कोविंद ने एक देश एक चुनाव की संभावनाओं पर पूर्व चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा के साथ भी चर्चा की। उच्च स्तरीय समिति की चर्चा और मंथन की प्रक्रिया अभी जारी रहेगी। समिति विचार विमर्श की प्रक्रिया में देश के आम नागरिकों, राजनैतिक दलों, सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीशों, प्रख्यात न्यायविदों, संविधान के जानकारों और पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्तों से परामर्श होता है और उनके सुझाव मंगाए जाते हैं। इसी सिलसिले में समिति विशेषज्ञों से चर्चा और विचार विमर्श कर रही है।

यह भी पढ़ें- Ram Mandir: पीएम मोदी जमीन पर सोए, खा रहे केवल फल; प्राण प्रतिष्ठा के तहत कठोर अनुशासन का कर रहे हैं पालन

यह भी पढ़ें- 'मोदी ऐसे लोगों को पूजता और पूछता है, जिनको किसी ने नहीं पूछा', प्रधानमंत्री ने ऐसा क्यों कहा