Mahatashtra: 'शरद पवार की आलोचना पर अजित को छोड़ देना चाहिए था मंच' अनिल देशमुख का पीएम मोदी पर निशाना
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) शरद पवार गुट के नेता अनिल देशमुख ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को शरद पवार की आलोचना की। इस दौरान अजित पवार को या तो मंच से चले जाना चाहिए था अथवा उन्हें प्रधानमंत्री को सही जानकारी देनी चाहिए थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को महाराष्ट्र के शिरडी में बांध का उद्घाटन करने पहुंचे थे।
By Jagran NewsEdited By: Abhinav AtreyUpdated: Fri, 27 Oct 2023 08:09 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) शरद पवार गुट के नेता अनिल देशमुख ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को शरद पवार की आलोचना की। इस दौरान अजित पवार को या तो मंच से चले जाना चाहिए था अथवा उन्हें प्रधानमंत्री को सही जानकारी देनी चाहिए थी।
महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख ने शुक्रवार (27 अक्टूबर) को नागपुर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी कुछ समय पहले किसानों के लिए शरद पवार द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा कर चुके हैं, लेकिन अब चुनाव के कारण उन्होंने अपना बयान बदल दिया है।