Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

PM Modi: 'निवेश के लिए दुनिया का स्वागत, भारत निराश नहीं करेगा', पीएम मोदी ने भारतवंशी निवेशक को दिया जवाब

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में निवेश के लिए दुनिया का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि भारत निवेशकों को निराश नहीं करेगा। पीएम मोदी ने भारतवंशी अमेरिकी निवेशक के पोस्ट का जवाब देते हुए रविवार को यह यह टिप्पणी की। पीएम ने कहा कि हम अपने देश में निवेश करने के लिए दुनिया का स्वागत करते हैं। भारत निराश नहीं करेगा।

By Jagran NewsEdited By: Jeet KumarUpdated: Mon, 27 Nov 2023 02:00 AM (IST)
Hero Image
निवेश के लिए दुनिया का स्वागत, भारत निराश नहीं करेगा: पीएम मोदी

पीटीआई, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में निवेश के लिए दुनिया का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि भारत निवेशकों को निराश नहीं करेगा। पीएम मोदी ने भारतवंशी अमेरिकी निवेशक के पोस्ट का जवाब देते हुए रविवार को यह यह टिप्पणी की।

भारतवंशी अमेरिकी निवेशक बालाजी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा था कि मैं भारत में विकास की संभावनाएं देखता हूं। मजबूत और आत्मनिर्भर भारत दुनिया के लिए अच्छा है। उन्होंने भारत को प्राचीन सभ्यता के साथ ही 'स्टार्टअप देश' के रूप में संदर्भित किया था।

निवेश करने के लिए दुनिया का स्वागत करते हैं

इसके जवाब में पीएम मोदी ने पोस्ट किया, मुझे आपका आशावाद पसंद है। मैं यह भी कहूंगा कि जब नवोन्मेष (इनोवेशन) की बात आती है तो भारत के लोग मिसाल कायम करने वाले और अग्रणी अन्वेषक हैं। हम अपने देश में निवेश करने के लिए दुनिया का स्वागत करते हैं। भारत निराश नहीं करेगा।