Women Reservation Bill के पास होने पर भाजपा मुख्यालय पहुंचे पीएम मोदी, जश्न का माहौल
राज्यसभा में नारी शक्ति वंदन अधिनियम (महिला आरक्षण बिल) 2023 पारित होने के बाद बीजेपी मुख्यालय में जश्न की पूरी तैयारी हो चुकी है। थोड़ी देर में पहुंचेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पार्टी मुख्यालय पहुंचेगें। बीजेपी महिला मोर्चा प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करेगी। बीजेपी मुख्यालय के बाहर कलाकार वाद्ययंत्र बजाते हुए दिखे। वहीं बीजेपी महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने नाच कर जश्न मनाया।
पीएम मोदी सभी महिलाओं का सम्मान करते हैं- कार्यकर्ता
जश्न में शामिल अलीना नाम की एक महिला कार्यकर्ता ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि प्रधानमंत्री देश की महिलाओं के लिए बहुत अच्छा काम कर रहे हैं और उम्मीद है कि वह इस काम को जारी रखेंगे। कार्यकर्ता ने कहा, "पीएम मोदी वास्तव में अच्छा काम कर रहे हैं और वह सभी महिलाओं को समान मानते हैं। वह महिलाओं का सम्मान करते हैं और भेदभाव नहीं करते। हमें उम्मीद है कि वह सभी महिलाओं के लिए इसी तरह काम करते रहेंगे।"#WATCH | Delhi | Celebrations by BJP workers and others outside BJP Headquarters, following the passing of the Women's Reservation Bill.
A woman says, "The Bill was awaited for 27 years...A historic era has begun. The Bill was passed in a golden era. It is a big day for… pic.twitter.com/AyulzpmLis
— ANI (@ANI) September 22, 2023
हम महिलाओं की खुशी यहां पर दिखा रहे हैं- मंत्री
राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पास होने पर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने कहा, "हम महिलाओं की खुशी यहां पर दिखा रहे हैं, पूरे देश में ऐसा माहौल है क्योंकि हमने इसके लिए बहुत साल इंतजार किया। महिलाओं की बहुत बड़ी आबादी है और महिलाओं को ध्यान में रखते हुए पीएम मोदी ने उनकी इच्छा पूरी की है इसलिए हम और खुशी मना रहे हैं।"LIVE: BJP National President Shri @JPNadda addresses the Nari Shakti Vandan-Abhinandan Karyakram at BJP Head Office, New Delhi.https://t.co/uPRT3vHS1i
— BJP LIVE (@BJPLive) September 22, 2023