Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज आ रही हैं ओडिशा, 26 को करेंगी कटक का दौरा, बंद रहेंगे शहर के 22 शिक्षानुष्ठान

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज तीन दिवसीय ओडिशा दौरे पर आ रही हैं। बुधवार 26 जुलाई को वह कटक का दौरा करेंगी। ऐसे में 26 जुलाई को राष्ट्रपति के कटक दौरे के दिन शहर के 22 शिक्षानुष्ठान में छुट्टी घोषित कर दी गई है। यह ओडिशा में उनका चौथा दौरा है। इसे लेकर तैयारियां कर ली गई हैं ताकि पिछली गलतियों को दोहराने की कोई गुंजाइश न हो।

By Jagran NewsEdited By: Arijita SenUpdated: Tue, 25 Jul 2023 09:46 AM (IST)
Hero Image
आज तीन दिवसीय ओडिशा दौरे पर आ रही हैं राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू।

संवाद सहयोगी, कटक। महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तीन दिवसीय दौरे पर आज ओडिशा पहुंच रही हैं। बुधवार 26 जुलाई को वह कटक का दौरा करेंगी। ऐसे में 26 जुलाई को राष्ट्रपति के कटक दौरे के दिन शहर के 22 शिक्षानुष्ठान में छुट्टी घोषित कर दी गई है।

कटक पहुंचकर राष्‍ट्रपति इन जगहों का करेंगी दौरा

वहीं राष्ट्रपति के दौरे को लेकर कटक जिला प्रशासन तथा कमिश्नरेट पुलिस की ओर से तमाम तैयारियां की गई हैं। शहर में सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद कर दिया गया है। राष्ट्रपति नराज हेलीपैड में उतरने के पश्चात सबसे पहले शहर में आकर मां कटक चंडी का दर्शन करेंगी और आशीर्वाद प्राप्त करेंगी। फिर वहां से शैलवाला महिला महाविद्यालय, नेताजी जन्म स्थान संग्रहालय आदि का दौरा कर उत्कल गौरव मधुसूदन दास, नेताजी सुभाष चंद्र बोस के प्रतिमूर्ति पर माल्यार्पण करेंगी।

राष्‍ट्रपति के आगमन पर स्‍कूलों में रहेगी छुट्टी

इसके बाद हाईकोर्ट के 75 साल पूरा होने के चलते आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी। वहां से कटक (बड़ा मेडिकल मेडिकल) एससीबी मेडिकल कॉलेज के वार्षिक उत्सव में मुख्य अतिथि के तौर पर हिस्सा लेंगी। आखिर में राष्ट्रीय कानून विश्वविद्यालय के समावर्तन उत्सव में हिस्सा लेकर हेलिकॉप्टर से वापस भुवनेश्वर चली जाएंगी। राष्ट्रपति के इस दौरे के चलते 26 जुलाई को कटक शहर के 22 शिक्षा अनुष्ठान की जिलाधीश ने छुट्टी घोषणा की है, जिसके बारे में जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से तमाम स्कूल के अध्यक्ष व प्रधानाचार्य को अवगत किया गया है।

इन शिक्षानुष्ठानों में 26 जुलाई को रहेगी छुट्टी

जिला शिक्षा अधिकारी के विज्ञप्ति के अनुसार, आईएमआरटी कॉलेज (चहटा), शैलबाला महिला महाविद्यालय, क्रिस्ट कॉलेज, स्टीवर्ट कॉलेज, बोस इंजीनियरिंग स्कूल (जोबरा), बीजू पटनायक फिल्म प्रतिष्ठान, जेकेबीके कॉलेज, जेवियर हाई स्कूल (बाराबाटी स्टेडियम), सेंट जोसेफ हाई स्कूल, कैंब्रिज स्कूल (कैंटोनमेंट रोड), न्यू स्टीवर्ट स्कूल, स्टीवर्ट स्कूल( मिशन रोड), गुरु नानक पब्लिक स्कूल (शिखरपुर), सत्य सई पब्लिक स्कूल (केवीके रोड), सरस्वती शिशु विद्या मंदिर (बीड़ानासी), क्रिस्ट कॉलेजिएट स्कूल( मिशन रोड), पीएम अकैडमी, तुलसीपुर हाई स्कूल (गोराकबार), रवेंशा कॉलिजिएट स्कूल, कमलाकांत विद्यापीठ (जोबरा), वृजविहारीपुर यूपी स्कूल, ओड़िआ बाजार यूपी स्कूल आदि बुधवार को छुट्टी रहेगी।