भारतीय शूटिंग लीजेंड Abhinav Bindra को मिला ओलंपिक ऑर्डर अवार्ड, PM Narendra Modi ने दी बधाई
भारत के शूटिंग लीजेंड अभिवन बिंद्रा को मंगलवार को इंटरनेशल ओलंपिक समिति ने ओलंपिक ऑर्डर अवार्ड से सम्मानित किया। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अभिनव बिंद्रा को ओलंपिक ऑर्डर अवार्ड से सम्मानित होने पर बधाई दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी शुभकामनाएं भेजीं। बता दें कि साल 2008 बीजिंग ओलंपिक में बिंद्रा ने स्वर्ण पदक जीता था।
पीएम मोदी ने दी बधाई
मोदी ने एक्स अकाउंट पर लिखा, हर भारतीय को इस बात पर गर्व है कि अभिनव बिंद्रा को ओलंपिक ऑर्डर से सम्मानित किया गया। उन्हें बधाई। चाहे वह एथलीट के रूप में हो या उभरते खिलाड़ियों के लिए मार्गदर्शक के रूप में, उन्होंने खेलों और ओलंपिक आंदोलन में उल्लेखनीय योगदान दिया है।
वहीं, आईओसी अध्यक्ष ने घोषणआ करते हुए कहा, मुझे आपको यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि आईओसी कार्यकारी बोर्ड ने ओलंपिक आंदोलन में आपकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए आपको ओलंपिक ऑर्डर से सम्मानित करने का फैसला किया है।