Maharashtra Politics: अजित पवार की एंट्री के बाद शिंदे गुट में नाराजगी? डिप्टी सीएम ने दिया जवाब
एनसीपी के वरिष्ठ नेता अजित पवार की एकनाथ शिंदे सरकार में एंट्री हो गई है। अजित ने रविवार को राज्य के डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है। उनके साथ एनसीपी के आठ विधायकों को भी मंत्री बनाया गया है। कहा जा रहा है कि अजित पवार की एंट्री के बाद शिंदे गुट में नाराजगी है। इन अटकलों को लेकर अजित पवार ने चुप्पी तोड़ी है।
बीजेपी में राधाकृष्ण विखे पाटिल जैसे कुछ मंत्री भी हैं। जब वह कांग्रेस में थे, तो मैंने उनके साथ काम किया था। यह कोई नई बात नहीं है। सभी कार्य ठीक से चल रहे हैं। आपको बिल्कुल भी चिंता नहीं करनी चाहिए, एनसीपी के ज्यादातर विधायक मेरे साथ हैं।
#WATCH | After state cabinet meeting, Maharashtra minister Sudhir Mungantiwar says, "Experienced leaders have been included. So, their experience will definitely benefit all discussions..."
— ANI (@ANI) July 4, 2023
"Not only Congress but there are also several people who are unhappy with their parties… pic.twitter.com/2iF8LcjwVH