'महुआ अपनी लड़ाई खुद लड़ सकती हैं,' पहली बार मिला TMC का साथ; एथिक्स कमिटी चेयरमैन ने बताया अब क्या होगा एक्शन
टीएमसी के राष्ट्रीय सचिव अभिषेक बनर्जी ने पहली बार खुलकर महुआ मोइत्रा के समर्थन ने अपना बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि महुआ मोइत्रा अपनी लड़ाई खुद लड़ने में सक्षम हैं। बैठक को लेकर एथिक्स कमेटी के चेयरमैन विनोद सोनकर ने कहा कि आज एथिक्स कमेटी की बैठक होगी हम सभी मुद्दों पर चर्चा करेंगे और ड्राफ्ट लोकसभा अध्यक्ष को भेजेंगे।
ड्राफ्ट लोकसभा अध्यक्ष को भेजा जाएगा: एथिक्स कमेटी के चेयरमैन
विनोद सोनकर ने आगे बताया,"इससे पहले की दो बैठकों में हमने शिकायतों की जांच की और महुआ मोइत्रा का बयान भी दर्ज किया गया। इन सबके बाद आज एथिक्स कमेटी की बैठक हो रही है, हम सभी मुद्दों पर चर्चा करेंगे और ड्राफ्ट लोकसभा अध्यक्ष को भेजेंगे। कमेटी सभी तथ्यों के आधार पर निर्णय लेगी और प्रस्ताव लोकसभा अध्यक्ष को भेजेगी।#WATCH | Delhi: Ethics Committee chairman Vinod Sonkar says, "The complaint made by Nishikant Dubey and affidavit submitted by Hiranandani, in the two meetings before this, we examined the complains and Mahua Moitra's statement was also recorded. After all this, today an ethics… pic.twitter.com/E5GLwYqz9x
— ANI (@ANI) November 9, 2023
महुआ मोइत्रा अपनी लड़ाई खुद लड़ने में सक्षम: अभिषेक बनर्जी
#WATCH | Kolkata, West Bengal: TMC national secretary Abhishek Banerjee says, "...I think Mahua Moitra is competent enough to fight her battle on her own..." pic.twitter.com/A3lLYbR3Gw
— ANI (@ANI) November 9, 2023