'वीडियो रिकॉर्ड नहीं होता तो पता कैसे चलता' उपराष्ट्रपति की मिमिक्री मामले में राहुल गांधी के समर्थन में आईं ममता बनर्जी
Mamata Banerjee on Rahul Gandhi पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की नकल उतारे जाने के मामले में बयान दिया है। बता दें कि ममता बनर्जी दिल्ली में हैं। ममता मंगलवार को I.N.D.I गठबंधन की बैठक में शामिल हुईं। इसके अलावा आज यानी बुधवार को उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात भी की।
By Jagran NewsEdited By: Manish NegiUpdated: Wed, 20 Dec 2023 01:25 PM (IST)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की नकल उतारने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। संसद की सुरक्षा में चूक के मुद्दे से शुरू हुआ हंगामा अब जगदीप धनखड़ की मिमिक्री की ओर शिफ्ट हो गया है। इस मामले में लगातार दूसरे दिन संसद में हंगामा हो रहा है।
पीएम मोदी ने उपराष्ट्रपति को फोन पर इस घटना पर दुख जताया है। वहीं, पश्चिम बंगाल की सीएम और टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। बता दें कि ममता बनर्जी दिल्ली में हैं, उन्होंने बुधवार को पीएम मोदी से मुलाकात की।
ममता बनर्जी ने किया राहुल गांधी का समर्थन!
टीएमसी अध्यक्ष उपराष्ट्रपति की मिमिक्री मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी का समर्थन करती दिखीं। ममता ने कहा कि पत्रकारों से कहा कि अगर राहुल जी ने वीडियो रिकॉर्ड नहीं किया होता तो आपको पता नहीं चलता। पत्रकारों ने पूछा कि क्या आप राहुल का समर्थन कर रही हैं? इस सवाल पर ममता चुप रहीं।#WATCH | On TMC MP mimicry row, West Bengal CM Mamata Banerjee says, "...You wouldn't have come to know if Rahul ji had not recorded a video..." pic.twitter.com/t1gNmnI69p
— ANI (@ANI) December 20, 2023
ममता ने क्यों की पीएम मोदी से मुलाकात?
वहीं, पीएम मोदी से मुलाकात के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि हमारे सांसदों समेत 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने आज पीएम से मुलाकात की। मैंने पीएम से राज्य को देय फंड जारी करने का आग्रह किया है। पीएम ने कहा कि इस पर केंद्र और पश्चिम बंगाल के अधिकारियों के बीच संयुक्त बैठकें होंगी। ममता बनर्जी का दावा है कि केंद्र को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून (मनरेगा) के तहत पश्चिम बंगाल को 1.16 लाख करोड़ रुपये की बकाया राशि देनी है।
ये भी पढ़ें: