Independence Day 2024: वाघा बॉर्डर पर बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी का आयोजन, देश-विदेश से हजारों की संख्या में पहुंचे दर्शक
स्वतंत्रता दिवस 2024 (Independence Day 2024) के अवसर पर अटारी-वाघा सीमा पर बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी (Beating Retreat Ceremony) का आयोजन किया गया। जहां डीआईजी एसएस चंदेल ने तिरंगा फहराया। बीटिंग सेरेमनी को देखने के लिए देश-विदेश से हजारों की संख्या में दर्शक पहुंचे। दर्शकों ने हिंदुस्तान जिंदाबाद और भारत माता की जय जयकार के नारों से बीएसएफ के जांबाजों का हौसला बढ़ाया।
जागरण संवाददाता, अमृतसर। स्वतंत्रता दिवस पर गुरुवार की शाम अटारी सीमा पर बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी देखने आए लोगों में अलग ही जोश देखने को मिला। रिट्रीट सेरेमनी से पहले सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें पंजाब की संस्कृति और वहां के गीतों पर आधारित कार्यक्रम पेश किए गए।
वहीं, कार्यक्रम में बीएसएफ जवानों का जोश हाई रहा। हजारों की संख्या में पहुंचे दर्शक हिंदुस्तान जिंदाबाद व भारत माता की जय जयकार के नारों से बीएसएफ के जांबाजों का हौसला बढ़ाते दिखाई दिए।
डीआईजी चंदेल ने कहा फहराया तिरंगा
बीटिंग द रिट्रीट समारोह शुरू होते-होते ही माहौल देशभक्ति से और भी ओतप्रोत हो गया। इससे पहले बीएसएफ अमृतसर सेक्टर के डीआईजी एसएस चंदेल ने अमृतसर में अटारी-वाघा सीमा पर 78वें स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराया था। डीआईजी चंदेल ने कहा कि वह सभी को 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं देते हैं।
उन्होंने कहा कि हम सीमा की सुरक्षा पूरी लगन से कर रहे हैं, ताकि देश हर दिन प्रगति करे और हम राष्ट्र को आगे ले जाने में सक्षम हों।यह भी पढ़ें: Punjab News: CM भगवंत मान ने 15 लोगों को राज्य पुरस्कार से किया सम्मानित, 18 पुलिसकर्मियों को दिया मुख्यमंत्री मेडल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।