Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Amritsar: पाकिस्‍तान ने फिर की घुसपैठ की कोशिश, भारतीय सीमा पर दिखा ड्रोन; BSF के जवानों ने फायरिंग कर मार गिराया

Amritsar News भारतीय सीमा पर पाकिस्‍तानी ड्रोन एक बार फिर देखा गया है। ड्रोन की आवाज सुनकर जवानों ने फायर किए। इसके बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया। इस दौरान खेतों से एक छोटा ड्रोन बरामद किया गया है। यह ड्रोन क्वाडकॉपटर डीजेआई माविक 3 क्लासिक चीन निर्मित है। संभावना है कि ड्रोन के साथ हेरोइन या अन्य सामग्री इस पार भेजी गई हो।

By Jagran NewsEdited By: Himani SharmaUpdated: Mon, 04 Dec 2023 12:00 PM (IST)
Hero Image
पाकिस्‍तान ने फिर की घुसपैठ की कोशिश

जागरण संवाददाता, अमृतसर। सीमा सुरक्षा बल ने अमृतसर सेक्टर के गांव चैन कलां में ड्रोन को मार गिराया। पाकिस्तान से इस ड्रोन की आवाज सुनकर जवानों ने फायर किए। इसके बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया।

इस दौरान खेतों से एक छोटा ड्रोन बरामद किया गया है। यह ड्रोन क्वाडकॉपटर डीजेआई माविक 3 क्लासिक चीन निर्मित है। बल द्वारा अभी तलाशी अभियान जारी है। संभावना है कि ड्रोन के साथ हेरोइन या अन्य सामग्री इस पार भेजी गई हो।

पाक से आया था गुब्‍बारा

पाकिस्‍तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आता है। पंजाब के जिलों में आए दिन पाकिस्‍तानी ड्रोन भेजने की प्रक्रिया सामने आती रहती है। वहीं कुछ दिन पहले फिरोजपुर में पाकिस्‍तानी गुब्‍बारा बरामद हुआ था। इसके बाद बीएसएफ के जवानों ने उसे अपने कब्‍जे में ले जांच शुरू कर दी थी। साथ ही बीएसएफ द्वारा उस क्षेत्र में अन्य फोर्स लगाई गई और सर्च अभियान चलाया गया था।

यह भी पढ़ें: Ferozepur News: फिर दिखी पाक की नापाक हरकत, भारतीय सीमा पर पाकिस्‍तानी ड्रोन और गुब्‍बारा मिलने से हडकंप; जांच जारी

यह भी पढ़ें: Pakistan के 45 ड्रोन घोल रहे थे Punjab की फिजा में जहर, स्पेशल सेल ने किया पर्दाफाश; हेरोइन की बड़ी खेप बरामद